एक पल के लिए लगा नहीं लगाना चाहिए वैक्सीन, वैक्सीनेशन के बाद जागी हिम्मत-टेरेसा हेम्ब्रम
सदर अस्पताल के स्टाफ नर्स टेरेसा हेंब्रम ने कहा कि टीकाकरण का दिन मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल दिन रहा. अस्पताल में सैकड़ों स्टाफ नर्स हैं, लेकिन तीसरे नंबर में मुझे वैक्सीन लगाया गया. टेरेसा हेंब्रम ने वैक्सीनेशन के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि शुरुआत में टीका को लेकर काफी डर था, कहीं इससे कोई साइड इफेक्ट ना हो जाए. न्यूज़ देखने के बाद डर बढ़ता गया. हालांकि वैक्सीन लेने के बाद हिम्मत जागी और सारा डर खत्म जो गया. टेरेसा हेंब्रम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन से बिल्कुल ना डरें. यह दूसरे बीमारियों के टीके की तरह ही है. सरकार के स्तर से जांच परख करने के बाद ही सभी को लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन के बाद आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया. लेकिन तबीयत में जरा भी असर नहीं पड़ा. कुछ भी साइड इफेक्ट जैसा महसूस नहीं हुआ. सदर अस्पताल में 2013 से कार्यरत, सफाई कर्मी मरियम गुड़िया ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद काफी खुशी हो रही है. इसे भी देखें-निर्भीक होकर करूंगी काम- डॉ उषा
सदर अस्पताल की डेंटल सर्जन के पोस्ट पर कार्यरत डॉ उषा सिंह ने भी आज कोरोना वैक्सीन लिया. वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कहा कि आज काफी खुशी है. बतौर चिकित्सक अब निर्भीक होकर काम करूंगी.भारत के वैज्ञानिकों को धन्यवाद देना चाहता हूं-डॉ मुजम्मिल
सदर अस्पताल में ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट के रूप में कार्यरत डॉ मुजम्मिल ने भी कोरोना वैक्सीन लिया. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई है. डॉ मुजम्मिल ने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि कोरोना का टीका का इजाद किया है. इसे भी पढ़ें-17">https://lagatar.in/no-relief-from-cold-till-17-january/17920/">17जनवरी तक सता सकती है कड़ाके की सर्दी, रांची, बोकारो और पलामू में कुहासा बढ़ाएगी कनकनी

Leave a Comment