धनबाद : जिले में अब 22 नवंबर से रात के वक्त भी टीकाकरण शुरू होगा. यह घोषणा स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है. इसके लिए सदर अस्पताल और आईएसएम के शॉपिंग कंपलेक्स को चयनित किया गया है. इन दोनों जगहों पर शाम 5 से 9 बजे तक टीके लगाए जाएंगे. रात में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर व कर्मचारियों का रोस्टर तैयार कर लिया है. विभागीय अधिकारी की मानें तो उपरोक्त दोनों जगहों के बाद स्टील गेट के दुर्गा मंडप और बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा के डिस्पेंसरी में भी रात्रिकालीन टीकाकरण शुरू किया जाएगा. इसकी पहल भी शुरू हो गई है. फिलहाल आईएसएम और सदर अस्पताल में ही शुरू किया जा रहा है. रात में टीके लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. विकास राणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर रात के वक्त और भी ज्यादा जगहों पर टीकाकरण की शुरुआत होगी. रात में टीके लगवाने की प्रक्रिया कामकाजी और मजदूर वर्गों को ध्यान में रखकर की जा रही है. दिन में कामकाज की वजह से वे लोग टीका नहीं लगवा पाते. रात में सुविधा मिलने पर आसानी से टीका लगवा पाएंगे. रात में टीका लगवाने के बाद आराम करने का भी समय मिलेगा. यह भी पढ़ें : पुलिस">https://lagatar.in/two-lakh-swindled-from-the-father-of-the-great-thief-in-the-guise-of-police/">पुलिस
वेश में महाठग के पिता से ही ठग लिये दो लाख [wpse_comments_template]
22 नवंबर से रात में भी लगेंगे कोरोना के टीके

Leave a Comment