कोरोना वायरस जी! प्लीज थोड़ा इस हिसाब से अपने आपको एडजस्ट कर लीजिए!
                                        
                                
                                Girish Malviya कोरोना वायरस (डेल्टा - ओमिक्रोन) से हाथ जोड़कर गुजारिश है कि वह नयी सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें. कल कोरोना को लेकर नयी गाइडलाइंस जारी की गयी है. जिसमें होम आइसोलेशन के हल्के और बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए एक नयी व्यवस्था की गई है. इसके अनुसार, कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के 7 दिन बाद और लगातार 3 दिन तक बुखार नहीं आने के बाद होम आइसोलेशन खत्म हो जाएगा. और मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. होम आइसोलेशन पीरियड खत्म होने के बाद मरीज को दोबारा टेस्ट कराने की भी जरूरत नहीं है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं कि यदि एक बार आप कोरोना पॉजिटिव निकल गए और अगले 7 दिन तक आपको कोई कॉम्प्लिकेशन बुखार, सर्दी आदि नहीं हुई. आप घर या अस्पताल में ठीक हो गए, तो आप सात दिन में ही बिना निगेटिव रिपोर्ट के भी काम पर वापस जा सकते हैं. क्योंकि आपको टेस्ट भी करवाने की आवश्यकता नहीं है. जब कोरोना पहली बार आया था, तब मरीजों को 17 से 21 दिन होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही थी. कुछ समय बाद यह समय सीमा दो हफ्ते यानी 14 दिन कर दी गयी. दूसरी लहर में फिर चेंज हुआ और इसे 10 दिन कर दिया गया. और अब यह होम आइसोलेशन सिर्फ 7 दिन हो गया है. इसलिये, कोरोना वायरस जी! प्लीज थोड़ा इस हिसाब से अपने आपको एडजस्ट कर लीजिए! डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. [wpse_comments_template]  
                            
                            
                            
                
                                        
Leave a Comment