Search

कोरोना की चपेट में RMC, नगर आयुक्त सहित कई आला अधिकारी संक्रमित

Ranchi :  राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण का प्रभाव कमोवेश सभी सरकारी व निजी कार्यालयों तक पहुंच गया है. अब इस संक्रमण की जद में रांची नगर निगम भी आ गया है. रांची नगर आयुक्त मुकेश कुमार, अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार, उपनगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. निगम जलबोर्ड के सिटी मैनेजर अफताब आलम भी संक्रमित हो गये है. इसके अलावा सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार की भी तबीयत कुछ खराब बतायी जा रही हैं. हालांकि उनके संक्रमित होने की जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी हैं.

देर रात स्पेशल सैनिटेशन ड्राइव चला जा रहा है

कई आला अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी निगमकर्मी अपना काम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. सुबह से देर रात स्पेशल सैनिटेशन ड्राइव चला जा रहा है. इसके तहत पूरे शहर में स्थित हाट, बाजार, मॉल के आसपास केमिकल का छिड़काव कराया गया है. शहर में लगाया गया डस्टबिन से कूड़ा हटाकर, वहां भी केमिकल से सफाई की जा रही है. वहीं, बुधवार सुबह तक पूरे वार्ड में जोरदार तरीके से सफाई अभियान चलाया गया है.

1 सप्ताह में 400 शवों का हुआ अंतिम संस्कार

इन कामों के अलावा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में निगम सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार का काम कर रहा है. नामकुम स्थित घाघरा घाट में हर दिन औसतन 40 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह में करीब 400 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp