Search

कोरोना वॉरियर पत्रकारों को मिले सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा : दीपक प्रकाश

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार से पत्रकारों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पत्रकार कोरोना योद्धा की भूमिका में काम कर रहे हैं. संकट के इस दौर में पत्रकार अपनी जान की खतरे में डाल कर खबरें कवर कर लोगों तक पहुंचा रहे हैं. राज्य के कई पत्रकारों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. मृत पत्रकारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस महामारी में अपनी जान गवां चुके सभी पत्रकारों के परिजनों को सरकार सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देना सुनिश्चित करे.

कोरोना से मारे गये लोगों को सांसद ने दी श्रद्धांजलि

दीपक प्रकाश ने कोविड-19 संक्रमण के कारण राज्यभर में जान गंवा चुके शिक्षाविदों, पत्रकारों, समाजसेवियों, व्यवसायियों और आमजनों के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया. भाजपा से जुड़े व मार्क ऐड कंपनी के प्रोपराइटर अरुण श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रामप्रवेश सिंह, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यकारी कुलपति व उर्दू साहित्य के आलोचक व कथाकार, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्रो शीन अख्तर और प्रदेश के उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.

संक्रमण काल में सभी को सतर्क और सुरक्षित रहने की जरूरत

उन्होंने कहा कि इस संक्रमण काल में सभी को सतर्क व सुरक्षित रहने की आवश्यकता है. अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना के इस चेन को तोड़ने की जरूरत है. लोग पूरी ईमानदारी से कोविड गाइडलाइन का पालन करें. हमेशा दो गज की दूरी जरूर रखें. बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें, लेकिन यह ध्यान रखें कि बिना मास्क के कभी बाहर न जायें. सांसद ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ हम जल्द इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp