Bokaro: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीजेपी महिला मोर्चा की बोकारो इकाई ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. यह कार्यक्रम स्थानीय अंबे गार्डन में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बोकारो विधायक बिरंची नारायण और राज सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे. उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
देखें वीडियो- इस अवसर पर बीजेपी झारखंड प्रदेश के कोषाध्यक्ष राज सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया. उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना अपना काम किया. कहा कि आज देश की महिलाएं एवं उनके बच्चे कुपोषित हैं. उन्हें जागरूक करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-
मुस्लिम">https://lagatar.in/decision-not-to-take-dowry-in-the-mahapanchayat-of-muslim-society/37364/">मुस्लिम समाज के महापंचायत में दहेज नहीं लेने का फैसला
जागरूकता अभियान चलाया
कहा कि जबतक महिलाएं जागरूक नहीं होंगी तबतक स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं हो सकता. इसलिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के साथ ही महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति दिलाने पर जोर दिया. साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक रहने को कहा ताकि उसका लाभ मिल सके. इसे भी पढ़ें-
साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-the-body-of-the-brother-of-the-cm-representative-missing-for-9-days-the-body-excavated-from-the-ground/37299/">साहिबगंज : 9 दिनों से लापता सीएम के प्रतिनिधि के भाई की हत्या, जमीन की खुदाई कर निकाला शव
Leave a Comment