जमशेदपुर में कोरोना का कहर शुरू, दो की मौत, 402 संक्रमित मिले, एक्टिव केस 950
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर शुरू हो गया है. मंगलवार को दो लोगों की मौत के साथ संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 402 पहुंच गया है. वहीं इतनी तादाद में संक्रमित मिलने से जिले में एक्टिव केस 950 हो गया है. मंगलवार को जिन दो मरीजों की मौत हुई है उनमें पहली मानगो थाना क्षेत्र के डिमना रोड की रहने वाली 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला है. उन्हें कोविडरोधी टीका का दोनों डोज लग गया था. लेकिन जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें टीएमएच में दाखिल कराया गया था. बताया जाता है कि उक्त महिला पहले से कई बीमारियों से ग्रसित थी. वहीं दूसरी मौत टेल्को थाना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग पुरुष की हुई है. वह भी कई बीमारियों से ग्रसित थे. हालांकि उन्होंने टीका का दूसरा डोज काफी पहले ले लिया था. इस माह शहर में यह तीसरी मौत है. सोमवार को एग्रिको के एक 69 वर्षीय बुजुर्ग की टीएमएच में मौत हो गई थी. बीते एक माह में यह चौथी मौत है. पिछले वर्ष 2 दिसंबर को बागबेड़ा की एक बच्ची की मर्सी हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. इससे जिले में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1065 हो गया है. इतनी संख्या में लोगों के संक्रमित होने के कारण इसे तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है. आज संक्रमित होने वालों में एमजीएम बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट के एक चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज के दो छात्र सहित कई मेडिकल स्टाफ और आम लोग शामिल हैं. मंगलवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से कुल 9127 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटिजेन के 7463, ट्रूनेट के 410 और आरटीपीसीआर के 1254 सैंपल शामिल हैं. मंगलवार को रिकॉर्ड 10484 सैंपल की जांच की गई. इसमें 402 लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं सुखद खबर यह रही कि मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत 24 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई.

Leave a Comment