Search

पहली जनवरी को कोरोना की सेंचुरी, 123 पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस पहुंचा 284

Jamshedpur: जमशेदपुर में कोरोना का कहर निरंतर जारी है. नव वर्ष के पहले दिन ही कोरोना ने सेंचुरी लगाई. आज कोरोना के नए  123 केस मिले. जिससे जिले में एक्टिव केस बढ़कर 284 हो गया. शनिवार को 6033 सैंपल की जांच में इतने लोग पॉजिटिव मिले. जिसमें अधिकांश मामले अस्पतालों में जांच कराने के दौरान सामने आए. हालांकि राहत की बात यह रही कि नव वर्ष के पहले दिन पार्क एवं पिकनिक स्थलो में हुई जांच में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला. आज 17 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. इसे भी पढ़ें: बंगाल">https://lagatar.in/bengal-ministers-get-corona-infected-micro-containment-zones-will-be-built-at-11-places-in-kolkata/">बंगाल

के मंत्री हुए कोरोना संक्रमित, कोलकाता में 11 जगहों पर बनेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन

घरों से निकलना कम करना होगा, सावधानी बरतनी होगी

कोविड-19 सर्विलांस टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ. अशद ने बताया कि ठंड के मौसम में कोरोना तेजी से फैल  रहा है. ऐसे में लोगों को घरों से निकलना कम करना होगा. साथ ही फिल्ड में जाने के दौरान सावधानी बरतनी होगी. नहीं तो, संक्रमण से कोई नहीं बचा पाएगा. कल ही उन्होंने कहा था कि 2021में जून में शहर में कोरोना पीक पर था, लेकिन 2022 में जनवरी में ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसे भी पढ़ें: शहर">https://lagatar.in/the-shadow-corona-was-seen-at-the-picnic-places-of-the-city-the-faith-in-the-temples-was-heavy/">शहर

के पिकनिक स्थलों पर दिखी कोरोना की छाया, मंदिरों में पड़ी आस्था भारी

एयरबेस कालोनी में एक परिवार के सभी सदस्य पॉजिटिव

शनिवार को साकची एवं कदमा थाना क्षेत्रों में 14-14 लोग पॉजिटिव मिले हैं, कदमा एयरबेस कालोनी में एक परिवार के सभी सदस्य पॉजिटिव पाए गए.  दूसरे स्थान पर शहर का सिदगोड़ा एवं सोनारी है, जहां से 13-13 लोग पॉजिटिव मिले. इसी तरह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से 11 तथा बारीडीह, गोलमुरी एवं जुगसलाई से नौ-नौ लोग संक्रमित पाए गए. जबकि मानगो से सात, टेल्को से छह, बागबेड़ा एवं घाटशिला थाना क्षेत्र से दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं.  सुन्दरनगर, परसुडीह, मुसाबनी, एवं बिरसानगर से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. सुंंदरनगर स्थित रैफ कैंप का एक जवान आज भी पॉजिटिव पाया गया. इससे पहले छह जवान संक्रमित मिल चुके हैं. जिससे वहां संक्रमितों की संख्या सात पहुंच गई है. आज जिले के अलग-अलग केंद्रों से कुल 6301सैंपल जांच के लिए लिए गए. इसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 5087, ट्रूनेट के 450 और आरटीपीसीआर के 764 सैंपल शामिल हैं. इसे भी पढ़ें: जुबली">https://lagatar.in/when-the-guard-was-not-wearing-a-mask-in-jubilee-park-the-special-officer-of-jnac-sent-it-to-bistupur-police-station/">जुबली

पार्क में गार्ड ने मास्क नहीं पहना था तो जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बिष्टुपुर थाना भेजवाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp