LagatarDesk: कोरोना वायरस को लेकर सभी लोगों के मन में डर बैठ गया है. ऐसे में चाहें वो आम आदमी हो या स्टार्स सभी अपनी ओर से पूरी सावधानी बरत रहे हैं. ताकि वे इस वायरस की चपेट में आने से बचें. Rskhi Sawant का भी हाल कुछ ऐसा ही है.
पीपीई किट से Rakhi ने किया खुद को कवर
एक्ट्रेस Rakhi Sawant भी इस वायरस से काफी घबराई हुई नजर आ रही हैं. और अब इसका नतीजा यह है कि एक्ट्रेस ने अपना ग्लैमरस लुक छोड़ खुद को पीपीई किट से कवर कर लिया है. अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी को आकर्षित करने वालीं Rakhi पीपीई किट में नजर आ रही हैं. फोटोज में उनके एक्स्प्रेशन्स काफी सहमे से नजर आ रहे हैं. दरअसल Rakhi Sawant सब्जि खरीदने के लिए पीपीई किट पहनकर बाहर निकली थी.
BiggBoss14 में Rakhiको मिला था बेस्ट एंटरटेनर का टैग
मालूम हो कि Rakhi Sawant को BiggBoss14 में एक्ट्रेस को बेस्ट एंटरटेनर का टैग मिला था. Bigg Boss14 फेम Rakhi Sawant का दूसरा नाम ही एंटरटेनमेंट है. एक्ट्रेस का अंदाज ही सबसे अलग है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है. अब Rakhi Sawant का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने कहा है- ‘ऐ कोरोना भाग जा यहां से’. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है उस बीच Rakhi का यह फनी वीडियो सबके चेहरे पर मुस्कान जरूर लगा देगा.
Salman ने की थी Rakhi की मदद
हाल ही में Rakhi Sawant अपनी मां Jaya Sawant की सर्जरी के दौरान काफी चर्चा में रहीं. उनकी मां का हाल ही में एक सफल सर्जरी हुआ है. इसके बाद वह कैंसर-मुक्त हो गयी हैं. एक्टर Salman Khan और Sohail Khan ने Rakhi की मां की सर्जरी में काफी मदद की थी. सोशल मीडिया के जरिये Rakhi ने दोनों का शुक्रिया अदा किया था.