Advertisement

CoronaUpdate : देश में 24 घंटे में मिले 1,73,790 नये मरीज, 3617 की मौत, मृत्यु दर 1.16 फीसदी

LagatarDesk : देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम हो रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

कमी आ रही है. हालांकि अभी भी कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े डरावने हैं. स्‍वास्‍थ्‍य">https://main.mohfw.gov.in/hi">स्‍वास्‍थ्‍य

मंत्रालय  के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,73,790 नये मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में 1,14,428 एक्टिव केस में कमी आयी है.देश में संक्रमण दर घटकर 8.36 फीसदी पर आ गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को 20,80,048 लोगों की कोरोना जांच की गयी.

देश में मृत्यु दर 1.16 फीसदी पहुंची

पिछले 45 दिनों की तुलना में यह आंकड़ा काफी कम है. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से 22,28,734  एक्टिव केस हो गये हैं. वहीं शुक्रवार को देश में 3617 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अबतक कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3,22,512 हो गयी है. मृत्यु दर फिलहाल 1.16 फीसदी है.

24 घंटे में 2.85 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात

शुक्रवार को 2,84,601 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी. देश में इस वक्त रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 फीसदी हो गया हैऑल इंडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में महामारी का प्रकोप घट रहा है. महामारी की दूसरी लहर में कई राज्यों में कोरोना के रिकॉर्ड मरीज मिल रहे थे. हालांकि अब उन राज्यों में राहत की खबर आ रही है.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को मिले 20,740 नये मरीज

महाराष्‍ट्र में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. शुक्रवार को यहां कोरोना के 20,740 नये मामले सामने आये हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 424 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवायी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93,198 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 30,671 मरीज को ठीक होकर घर चले गये.

गुजरात में कोरोना के 2521 नये मामले

गुजरात में शुक्रवार को कोरोना के 2521 नये मामले सामने आये हैं. ​जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,03,387 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9,761 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 7965 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गये हैं.

देश में अब तक 20.86 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

भारत में अब तक कोरोना के 20.86 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को 18 से 44 साल के 13,36,309 लोगों ने कोरोना की पहली डोज ली. देश में अब तक 20,86,12,834 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है.

[wpse_comments_template]