Search

CoronaUpdate : देश में 24 घंटे में मिले 2,40,842 नये मरीज, 3741 ने गंवायी जान, महाराष्ट्र और कर्नाटक में सर्वाधिक मौतें

NewDelhi : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है. वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वालों की संख्या घट नहीं रही है. देश में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

सात दिनों से तीन लाख से कम कोरोना मरीज मिल रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3741 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. जिसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 682  और इसके बाद कर्नाटक में 451 मरीजों की मौते हुई है. देश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,99,266 पहुंच गयी है.  वहीं शनिवार को देशभर में 2,40,842  नये मरीजों की पुष्टि हुई है. देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,65,30,132 हो गया है.

देश में रिकवरी रेट 88 फीसदी पहुंची

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,  कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 24 घंटे में 3,55,102 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात दे दी. वहीं अब तक 2,34,25,467 मरीजों स्वस्थ हो चुके हैं. अबतक भारत में 19,50,04,184 लोगों ने वैक्सीन ले ली है. देश में शनिवार को रिकवरी रेट बढ़कर 88 फीसदी हो गयी है.

24 घंटे में 21 लाख से अधिक सैंपल की हुई जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल करीब 21,23,782 कोरोना सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 32,86,07,937 लोगों की कोरोना जांच की गयी है.

इन पांच राज्यों में संक्रमण दर से सबसे अधिक

भारत के कई राज्यों में कोरोना के रिकॉर्ड नये मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और केरल शामिल हैं. शनिवार को तमिलनाडु में 35,873, कर्नाटक में 31,183, केरल में 28,514, महाराष्ट्र में 26,133 और आंध्र प्रदेश में 19,981 नये मामले की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश के नये मामलों में 58.83 फीसदी इन पांच राज्यों से हैं. केवल तमिलनाडु से 14.89 फीसदी कोरोना संक्रमण के मामले हैं.

इन राज्यों ने ब्लैक फंगस को किया महामारी घोषित

पूरा देश कोरोना के साथ-साथ म्यूकोरम्यकोसिस यानी ब्लैक फंगस से भी परेशान है. ब्लैक फंगस भी पूरे देश में पैर पसारने लगी है. ब्लैक फंगस का खतरा सबसे अधिक उन लोगों को है, जो कोरोना संक्रमित है या इससे स्वस्थ हो चुके हैं. अबतक 11 राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है. इनमें गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी, ओडिशा, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं. देश में इस समय ब्लैक फंगस के कुल 8,848 मामले सामने आये हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मामले गुजरात में हैं. इसके बाद महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामलों की पुष्टि हुई हैं.

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp