Search

CoronaUpdate : देश में 24 घंटे में मिले 2,57,299 नये मरीज, 4194 की मौत, मृत्यु दर 1.12 फीसदी

LagatarDesk : देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से त्राहिमाम है. हालांकि पहले की तुलना में कोरोना के नये मामले में कमी आयी है. वहीं दूसरी ओर मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य">https://main.mohfw.gov.in/hi">स्‍वास्‍थ्‍य

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 नये मामले सामने आये हैं. इसके बाद देश में कुल 29,23,400 एक्टिव केस हैं. वहीं भारत में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,62,89,290 पहुंच गयी है.

अबतक कोरोना से करीब 3 लाख लोगों की हुई मौत

देश में शुक्रवार को 4194 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. इसके बाद कुल मौत की संख्या बढ़कर 2,95,525 हो गयी है. फिलहाल देश में मृत्यु दर 1.12 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3,57,630 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. देश में अबतक 2,30,70,365 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर 87.75 फीसदी हो गयी है.

24 घंटे में 20 लाख से अधिक सैंपल की हुई जांच

भारत में अब तक 19,33,72,819 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन दी गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 20,66,285 सैंपल की जांच की गयी है. वहीं अब तक देश में 32,64,84,155 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है.

इन राज्यों में 24 घंटे में मिले इतने कोरोना संक्रमित

दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आयी है. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले कम होते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को यहां 3009 मामले सामने आये हैं. वहीं 24 घंटे में  252 मरीजों ने दम तोड़ा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 4.76 फीसदी रहा. महाराष्ट्र में 29,644 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं शुक्रवार को 555 मरीजों की मौत हुई है. यूपी की बात करें तो यहां 24 घंटे में 7,735 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. वहीं कोरोना से 172 लोगों की मौत हो चुकी है.

केरल और कर्नाटक में लॉकडाउन की अवधि बढ़ी

कोरोना महामारी के कारण केरल और कर्नाटक में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है. केरल में लॉकडाउन 30 मई तक के लिए बढ़ाया गया है, जबकि कर्नाटक में लॉकडाउन 7 जून तक के लिए बढ़ा है. केरल में 29,673 नये मरीज मिले हैं.  जबकि 142 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.


 

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp