Search

कोरोना से जंग- सुंदर पिचाई और सत्य नडेला करेंगे भारत की मदद, गूगल ने दिये 135 करोड़

LagatarDesk : भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. भारत की स्थिति भयावह होती जा रही है. ऐसे में गूगल के सीईओ ने ट्वीट करके चिंता व्यक्त की है. सुंदर पिचाई ने सोमवार को ट्वीट करके भारत की मदद करने की घोषणा की है. साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भी भारत की मदद करने का वादा किया है.

सुंदर पिचाई ने भारत को दिया 135 करोड़

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर कहा कि भारत में कोरोना महामारी भयावह है. गूगल भारत को 135 करोड़ रुपये की फंडिग करेंगे. इसमें मेडिकल सप्लाई के लिए यूनिसेफ, हाई रिस्क कम्युनिटी और महत्वपूर्ण जानकारी देने में मदद करने वाले शामिल हैं.

सत्य नडेला ऑक्सीजन कंसंट्रेशन खरीदने में करेंगे मदद

वहीं माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भी भारत में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चिंता दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे भारत में स्थिति से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि वे अभारी हैं कि अमेरिकी सरकार मदद कर रही है.  माइक्रोसॉफ्ट राहत प्रयासों में सहायता के लिए अपनी आवाज, संसाधनों और टेक्नोलॉजी का उपयोग करना जारी रखेगा. साथ ही महत्वपूर्ण ऑक्सीजन कंसंट्रेशन डिवाइस को खरीदने में मदद करेगा.

24 घंटे में 3.53 कोरोना के नये मरीज मिले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3,52,991 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 2812 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,73,13,164 पहुंच गया है. जबकि 1,95,123 लोगों की जान चली गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp