Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी जारी है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 6974 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को झारखंड के विभिन्न जिलों के 133 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 5740 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 60633 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 3479 पर पहुंच गया है.
राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार के पार
राजधानी रांची में गुरुवार को कोरोना के 1235 नए मामले सामने आये. वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1038 है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19 हजार के पार पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 19768 पर पहुंच गया है. वही रांची में गुरुवार को 42 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया. दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां गुरुवार को कोरोना के 1010 नए मामले सामने आये. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5720 हो गयी है. जबकि इस जिले में गुरुवार को 23 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया. कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1007 है.
झारखंड कि इन जिलों में मिले इतने संक्रमित
बोकारो में 333, चतरा में 110, देवघर में 208, धनबाद में 172, दुमका में 85, पूर्वी सिंहभूम में 1010, गढ़वा में 119, गिरिडीह में 197, गोड्डा में 90, गुमला में 346, हजारीबाग में 476, जामताड़ा में 151, खूंटी में 186, कोडरमा में 320, लातेहार में 269, लोहरदगा में 326, पाकुड़ में 34, पलामू में 330, रामगढ़ में 280, रांची में 1235, साहेबगंज में 69, सरायकेला में 133, सिमडेगा में 174, पश्चिमी सिंहभूम में 321 मरीज मिले हैं.
इन जिलों में हुई मौत
बोकारो में 05, चतरा में 01, देवघर में 01, धनबाद में 07, पूर्वी सिंहभूम में 23, गढ़वा में 02, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 07, हजारीबाग में 06, खूंटी में 02, कोडरमा में 03, लातेहार में 01, लोहरदगा में 03, पालामू में 04, रामगढ़ में 11, रांची में 42, सरायकेला में 02, सिमडेगा में 01, पश्चिमी सिंहभूम में 02 कोरोना संकम्रित की मौत हुई है.