Ranchi : रांची नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत सिटीजन फीडबैक का कार्य प्रारंभ होने पर जन्म-मृत्यु शाखा के कर्मियों के साथ बैठक की गई. इसमें भाग लेने के लिए अधिक-से-अधिक संख्या में नागरिकों को जागरूक करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी ने की. उन्होंने बताया कि शहर की सफाई गतिविधियों के लिए नागरिकों की ओर प्रतिक्रिया दी जाती है. जिसके आधार पर ही शहर को सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग प्राप्त होता है. इसे भी पढ़ें – डीएसपीएमयू">https://lagatar.in/dspmu-audience-lost-in-the-ragas-of-padmabhushan-begum-praveen-sultana/">डीएसपीएमयू
: पद्मभूषण बेगम प्रवीन सुल्ताना के रागों में खोये दर्शक [wpse_comments_template]
सिटीजन फीडबैक को लेकर निगम ने की बैठक

Leave a Comment