Ranchi: जल्द ही राजधानी में खस्ताहाल सड़कें संवरने वाली हैं. रांची नगर निगम ने शहर के विभिन्न वार्डों की खराब सडकों व नालियों की हालत सुधारने की योजना तैयार की है. नगर निगम ने इसके लिए 4.05 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है. इसके तहत 44 सड़कें व नालियों का निर्माण और मरम्मत के कार्य किये जायेंगे. इस टेंडर में 24 वार्डों के विभिन्न मुहल्लों की सड़कों का सुधार किया जायेगा, जिससे शहरवासियों को जल्द ही राहत मिल सकती है. नगर निगम की अभियंता शाखा ने इस टेंडर के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की हैं.
टेंडर दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी है. 28 जनवरी को टेंडर ओपन किया जायेगा. यह पहल निगम द्वारा शहर की खराब सड़कों को ठीक करने के उद्देश्य से उठाई गई है, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रही थी. शहर के कई क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति बहुत खराह है. वहां से गुजरना भी कठिन है. कई स्थानों पर सड़क के टूटे-फूटे हिस्सों से दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं नल-जल योजना के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत भी जल्द नहीं की गई, इससे परेशानी और बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली विस चुनाव : केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली सीट से नामांकन भरा…आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3