Ranchi : डेंगू,चिकनगुनिया एवं बढ़ते मच्छर के प्रकोप को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा शनिवार को सभी वार्डों में विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत लार्विसाइडल का छिड़काव किया गया. इसके अतिरिक्त निगम द्वारा गठित टीम ने सघन अभियान चलाते हुए सभी वार्डों में डोर-टू-डोर घूमकर आम नागरिकों को डेंगू व चिकनगुनिया के बारे जागरूक किया गया. टीम के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर पुराने टायर, बर्तन, काम में नहीं आने वाली वस्तुएं, गमला इत्यादि वस्तु जिसमें पानी जमने की संभावना है, उन्हे हटाने की अपील की गई. रांची नगर निगम ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी सम्मानित नागरिक अपने घरों में सात दिन से ज्यादा किसी भी प्रकार का स्थिर पानी जमने न दें.
इसे भी पढ़ें- संसद में गूंजा झारखंड सुखाड़ का मुद्दा, राज्य में स्पेशल टीम भेजने की मांग