Search

निगम ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाई योजना

Bokaro : नगर निगम चास ने पर्यावरण संरक्षण के लिए कई योजनाएं तैयार की है. लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च करके निगम शुद्ध वातावरण लोगों को उपलब्ध कराएगा. निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा. निगम क्षेत्र में दो करोड़ 47 लाख 12 सौ रुपए खर्च कर वर्टीकल गार्डन बनाया जाएगा. सफाई व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिए 33 लाख रुपए खर्च कर जेसीबी मशीन समेत और भी दो ट्रैक्टरों की खरीद होगी.

दो करोड़ 47 लाख 12 सौ रुपए खर्च कर वर्टीकल गार्डन बनेगा

चास में बने पांच अमृत पार्कों को और भी बेहतर बनाया जाएगा. सभी अमृत पार्कों में 75 लाख रुपए खर्च करके रिकर्स वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है. इस मशीन से प्लास्टिक की बोतलों का निस्तारण किया जाएगा. दो लाख रुपए की लागत से घास कटिंग मशीन खरीदी जाएगी. ये सभी योजनाएं 2022 तक पूरी होगी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-74000-students-have-not-yet-opened-accounts/">बोकारो

: 74 हजार छात्र-छात्राओं की अब तक नहीं खुले खाते [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp