Search

निगम की दुकानें, मची है लूट

  • ये दुकानदार हैं या रंगदार, दुकानों पर कब्जा जमाया, नोटिस भेजा, तो फाड़कर फेंका
Tarun Kumar Choubey  Ranchi :  कचहरी रोड पर स्थित अटल स्मृति मार्केट को रांची नगर निगम संचालित करता है. लेकिन मार्केट की कई दुकानों पर अवैध कब्जा है. यह कब्जा किसी बाहरी ने नहीं किया है, बल्कि मार्केट के दुकानदारों ने ही किया है. यहां के दुकानदार गुटों में बंटे हुए हैं. मार्केट में विधि व्यवस्था की स्थिति भी बेहतर नहीं है, क्योंकि कई दुकानदार दादागीरी पर उतर आये हैं. शोर-शराबा करते रहते हैं. ये दुकानदार मार्केट में दुकानदारी कम रंगदारी ज्यादा कर रहे हैं. एक दुकान आवंटित है. लेकिन दूसरी दुकान पर भी कब्जा जमा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर सालों से व्यवसाय करने वाले विक्रेता मार्केट में दुकान मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

दुकानदारों ने नोटिस फाड़ कर फेंक डाला

शुभम संदेश संवाददाता ने जब अटल स्मृति वेंडर मार्केट में पड़ताल की. तो पाया कि 20 से अधिक दुकानदारों ने आंवटित दुकानों के साथ-साथ दूसरी दुकानों पर भी कब्जा जमा रखा है. कई दुकानदार ऐसे भी हैं, जो मार्केट में दुकान लेने के बाद भी सड़क किनारे दुकान लगा रहे हैं या अपनी दुकान को किराये पर दे दिया है. अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों के बारे में निगम के अफसरों को जानकारी मिली, तो उन्हें नोटिस भेजा गया. लेकिन कब्जा जमाये दुकानदारों ने नोटिस फाड़ कर फेंक डाला.

तीन साल का कांट्रेक्ट, 4 साल बाद भी रिन्यूअल नहीं

मार्केट में जिन दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गयी हैं, उनके साथ निगम ने तीन साल का कांट्रैक्ट किया था, लेकिन चार साल बीतने के बाद भी दुकानों का कांट्रेक्ट रिन्युअल नहीं हो पाया है. दुकानदारों को कई दफा कांट्रेक्ट रिन्युअल कराने को कहा गया, लेकिन उन्होंने निगम अधिकारियों की बातों पर कभी ध्यान ही नहीं दिया. यानि मार्केट में निगम की नहीं कुछ रंगबाज दुकानदारों की चलती है. निगम के अफसर नोटिस भेज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं.

जांच कर उचित करवाई करेंगे : सहायक नगर आयुक्त

सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह ने कहा कि हमें कुछ शिकायतें मिली हैं, जिसकी हम जांच करा रहे हैं. जांच के बाद उचित करवाई की जाएगी. कांन्ट्रेक्ट रिन्युअल का पर काम चल रहा है. जल्द ही वैसे दुकानदारों के कांट्रैक्ट का रिन्युअल किया जाएगा, जिन्हें विधिवत दुकानें आवंटित की गयी है. वैसी दुकानों का कांट्रैक्ट रिन्युअल नहीं होगा, जिन्होंने किराए पर दुकान दे दी है. दुकानों पर अवैध कब्जा करनेवालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वैसे दुकानदारों ने अवैध रूप से कब्जा की गयी दुकानों को खाली नहीं किया, तो उन्हे मार्केट से किकआउट किया जाएगा.

किसने कौन सी दुकान पर जमाया है कब्जा

नाम आवंटित दुकान कब्जे वाली दुकान
विकास कुमार G100 G78
सोनु कुमार F189 G89
राजेंद्र प्रसाद G212 G68
हीरा लाल चौधरी G75 G74
अशोक राम G205 G1
जतन घोष F60 F41
ब्रह्मदेव दास F59 F44
अम्बिका साव F67 F77
कन्हाई राम F51 F64
छोटे लाल दास F70 F59
अजय कुमार F27 F18
मो. इम्तयाज F24 F22
रमेश साव F46 F47
चिंटु गुप्ता F183 F184
संतोष कुमार F89 F191
मुकेश प्रसाद F177 F176
नागेंद्र पांडे F180 F173
मो.अफशर F163 F109
सुरज कुमार G187 G155
विक्की कुमार F102 G018
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp