Search

ट्रेड लाइसेंस की रिन्यूअल प्रक्रिया आसान बनाये निगम : चैंबर

  • रांची नगर निगम के साथ बैठक में व्यापारियों ने रखी समस्याएं 
Ranchi : रांची नगर निगम की उप समिति की बैठक शनिवार को चैंबर भवन में हुई. इसमें ट्रेड लाइसेंस के रिन्यूअल में हो रही कठिनाइयों पर चिंता जताई गई. चैंबर के लोगों ने कहा कि लाइसेंस बनाने के बाद भी रिन्यूअल के दौरान कई दस्तावेजों की मांग की जाती है. इस वजह से लोगों को काफी दिक्कत होती है. प्रक्रिया को आसान बनाते हुए लाइसेंस रिन्यूअल किया जाना चाहिए. इसके साथ ही होल्डिंग टैक्स से ट्रेड लाइसेंस को जोड़े जाने से हो रही समस्या पर भी वार्ता की गई. चैंबर द्वारा निगम के अफसरों को सुझाव दिया गया कि बिजली बिल या दुकान के एग्रीमेंट में से कोई एक दस्तावेज लेकर ट्रेड लाइसेंस बनना चाहिए.

जल जमाव बड़ी समस्या बनती जा रही

कहा गया कि बरसात में शहर में जगह-जगह जल जमाव बड़ी समस्या बनती जा रही है. इससे दुर्घटना की संभावना निरंतर बनी रहती है. सेवा सदन मार्ग सहित लक्ष्मीनारायण मंदिर तक पानी भर जाता है, जिस कारण सेवा सदन के बाहर मरीज घंटों खडे रहते हैं.

 किराया विवाद वर्षों से लंबित

बकरी बाजार में अस्थाई पेड पार्किंग के लिए स्थल का निरीक्षण होने के बावजूद अब तक कार्य प्रारंभ नहीं होने पर भी सदस्यों ने चिंता जताई. उप समिति के चेयरमेन अमित किशोर ने कहा कि बाजार टांड़ स्थित दुकानों का किराया विवाद वर्षों से लंबित है. इसका स्थाई समाधान किया जाय. दुकानों के नाम हस्तांतरण में होनेवाली समस्या पर भी निगम को कार्रवाई करने का आग्रह किया गया.

इंफोर्समेंट टीम की वर्दी बदली जाये

निगम की इंफोर्समेंट टीम द्वारा खाकी वर्दी का उपयोग किये जाने से होनेवाली समस्या पर भी सदस्यों द्वारा चिंता जताई गई. कहा गया कि लोगों में प्रशासनिक भय की स्थिति बनी रहती है. इसके साथ ही निगम से मांग की गई कि इंफोर्समेंट टीम की वर्दी को बदला जाना चाहिए. बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, आरएमसी उप समिति चेयरमेन अमित किशोर, सदस्य प्रमोद सारस्वत, किशन अग्रवाल, राजु अग्रवाल, शैलेंद्र सुमन उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – भारतीय">https://lagatar.in/bhartiya-jantantra-morcha-will-brainstorm-on-sunday/">भारतीय

जनतंत्र मोर्चा चुनाव को लेकर रविवार को करेगा मंथन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp