- रांची नगर निगम के साथ बैठक में व्यापारियों ने रखी समस्याएं
जल जमाव बड़ी समस्या बनती जा रही
कहा गया कि बरसात में शहर में जगह-जगह जल जमाव बड़ी समस्या बनती जा रही है. इससे दुर्घटना की संभावना निरंतर बनी रहती है. सेवा सदन मार्ग सहित लक्ष्मीनारायण मंदिर तक पानी भर जाता है, जिस कारण सेवा सदन के बाहर मरीज घंटों खडे रहते हैं.किराया विवाद वर्षों से लंबित
बकरी बाजार में अस्थाई पेड पार्किंग के लिए स्थल का निरीक्षण होने के बावजूद अब तक कार्य प्रारंभ नहीं होने पर भी सदस्यों ने चिंता जताई. उप समिति के चेयरमेन अमित किशोर ने कहा कि बाजार टांड़ स्थित दुकानों का किराया विवाद वर्षों से लंबित है. इसका स्थाई समाधान किया जाय. दुकानों के नाम हस्तांतरण में होनेवाली समस्या पर भी निगम को कार्रवाई करने का आग्रह किया गया.इंफोर्समेंट टीम की वर्दी बदली जाये
निगम की इंफोर्समेंट टीम द्वारा खाकी वर्दी का उपयोग किये जाने से होनेवाली समस्या पर भी सदस्यों द्वारा चिंता जताई गई. कहा गया कि लोगों में प्रशासनिक भय की स्थिति बनी रहती है. इसके साथ ही निगम से मांग की गई कि इंफोर्समेंट टीम की वर्दी को बदला जाना चाहिए. बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, आरएमसी उप समिति चेयरमेन अमित किशोर, सदस्य प्रमोद सारस्वत, किशन अग्रवाल, राजु अग्रवाल, शैलेंद्र सुमन उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – भारतीय">https://lagatar.in/bhartiya-jantantra-morcha-will-brainstorm-on-sunday/">भारतीयजनतंत्र मोर्चा चुनाव को लेकर रविवार को करेगा मंथन [wpse_comments_template]
Leave a Comment