- 53 वार्डों में लगेंगे पौधे, पौधा लगाने वाले को 3 साल तक करनी होगी देखभाल
- एनएचआई एक पौधा लगाने पर करती है 1200 रुपए खर्च
- रांची नगर निगम का एक पौधे पर खर्च आ रहा 3200 रुपए
Ranchi: नगर निगम इस बार बरसात में शहर में एक लाख से भी अधिक पौधे लगाने वाला है. ये पौधे 53 वार्डो में लगाए जाएंगे. जानकारी के अनुसार, एक पौधे पर 3200 रुपए का खर्च आएगा. इसमें पौधों का 3 साल तक का रख-रखाव शामिल है. यानी एक लाख पौधे लगाने में 32 करोड़ की लागत आएगी. पौधे लगाने का काम टेंडर के माध्यम से पर्वतीय दुर्गम शिक्षा विकास समिति और प्रिंस इलेक्ट्रॉनिक्स टीवी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट (पेटसी) को दिया गया है. लेकिन नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) हाइवे पर एक पौधे लगाने के लिए 1000 से 1200 रुपये ही खर्च करती है, जिसमें पौधे लगाने वाली कंपनी को 5 साल तक देखभाल भी करना होती है. देखभाल में हर पौधे पर 1000 रुपए का खर्च आता है. इस तरह से देखें, तो नगर निगम को एक पौधा लगाने में एनएचएआई से ढाई गुना ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.
कहां-कहां लगने हैं पौधे
मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में पहला फेज चल रहा है, जिसमें 20 हजार पौधे लगने हैं. पहले फेज में मोरहाबादी मैदान, एदलहातू, बोड़या रोड, बूटी मोड़ से कांटाटोली सड़क,बिरसा चौक से धुर्वा डैम रोड, बिरसा चौक से तुपुदाना चौक, नेपाल हाउस से घाघरा पुल जाने वाली सड़क किनारे पौधे लगने हैं. अभी मोरहाबादी और एदलहातू में पौधे लगाने का कमा चल रहा है.
कई स्थानों पर पौधे लगाना मुमकिन नहीं
कांटाटोली में फ्लाईओवर का काम चल रहा है, इस वजह से वहां पर पौधा नहीं लगाया जा सकता है. नेपाल हाउस से घाघरा पुल तक के मार्ग के किनारे जगह नहीं है. बिरसा चौक से तुपुदाना के बीच का फुटपाथ कंक्रीट का बना हुआ है. धुर्वा में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. कोकर चौक से बूटी मोड पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है.
निगम और कंपनी का क्या कहना है
निगम के अधिकारी बताते है, कि पौधे को 3 साल तक देखभाल करने में खर्च ज्यादा आता है. हम पौधे जिंदा रहने पर ही भुगतान करते है. पौधे लगाने के लिए वार्ड पार्षदों की मदद ली जाएगी. पौधे पर निगरानी रखने के लिए जीपीएस टैगिंग की जा रही है.
30 तरह के पौधे लगाए जाएंगे
निगम के अधिकारियों के मुताबिक शहर के सभी वार्डो में 30 से अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे. इनमें शीशम, काट सागवान, करेंज, आम, कटहल, पीपल,बरगद जैसे कई प्रकार के पौधे को लगाए जाएंगे. इसके साथ निजी जमीनों पर भी ये पौधे लगाए जा सकते हैं. निजी जमीनों पर पौधे लगाने के लिए पहले एग्रीमेंट करना होगा. एग्रीमेंट के तहत पौधे की देखभाल की गारंटी लेनी होगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment