Ranchi: रांची नगर निगम द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए "हर दिन, दो बिन अभियान" चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नगर निगम की IEC टीम घर-घर जाकर नागरिकों को गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण के बारे में जागरूक कर रही है.अभियान के दौरान टीम नागरिकों को समझा रही है कि गीला कचरा (जैसे फल-सब्जियों के छिलके, बचा हुआ खाना) खाद बनाने के लिए उपयोगी होता है, जबकि सूखा कचरा (जैसे प्लास्टिक, कागज, धातु के टुकड़े) को रिसाइकल किया जा सकता है.नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में दो अलग-अलग कूड़ेदान (हरा – गीले कचरे के लिए, नीला – सूखे कचरे के लिए) का उपयोग करें, ताकि स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सके.नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर को कचरा मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए यह जरूरी है कि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाए और सही तरीके से कचरा प्रबंधन करें. इस अभियान के तहत नगर निगम की टीम सोसाइटी, कॉलोनियों और बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-17.gif">![]()
class="size-full wp-image-1027270 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-17.gif" alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment