Search

निगम की टीम पहुंची मोरहाबादी, दो दिन में होगा दुकानों के लिए जगह का चयन

Rajnish Ranchi :  रांची नगर निगम की टीम बुधवार को मोरहाबादी पहुंची. नगर आयुक्त मुकेश कुमार के नेतृत्व में उप नगर आयुक्त कुंवर पाहन सहित अन्य पदाधिकारियों ने फुटपाथ दुकानदारों से बात की. बताया गया कि दो दिनों में जगह का चयन कर लिया जायेगा और एक सप्ताह में अस्थायी रूप से दुकानों को शिफ्ट किया जायेगा. फिर छह माह के बाद दुकानों को मोरहाबादी स्थित दुर्गा मंदिर के पास शिफ्ट किया जायेगा.

महिला दुकानदार ने कहा

नारियल पानी बेचने वाली महिला दुकानदार किरण देवी ने कहा कि दस- बारह साल से मोरहाबादी में दुकान चला रहे हैं, लेकिन प्रशासन के द्वारा हटा देने से हमें बहुत दिक्कत हो रही है. मेरे पति और बेटे की दुर्घटना हो गई थी, जिसका 2012 से अभी तक दवा चल रही है. मेरे पति का ऑपरेशन होना है. मेरे पास पैसे नहीं हैं और दुकान भी हटा दी गयी है.

क्या है मामला

27 जनवरी को मोरहाबादी में गैंगवार में एक युवक का गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद प्रशासन द्वारा वहां धारा 144 लगा दिया गया और सभी फुटपाथ दुकानों को हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/janata-darbar-in-congress-state-office-every-saturday-ministers-will-visit-six-districts-in-a-week/">कांग्रेस

प्रदेश कार्यालय में हर शनिवार जनता दरबार, मंत्री सप्ताह में करेंगे छह जिलों का दौरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp