Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि वे झारखंड में "अबुआ दिशुम अबुआ राज" (हमारा देश, हमारा शासन) के बजाय"अबुआ दिशुम दिकू राज" (हमारा देश, बाहरी लोगों का शासन) स्थापित करना चाहते हैं. महतो ने कहा कि सरकार ने लोकप्रिय नियोजन एवं स्थानीय नीति को निरस्त कर बिना किसी नई नीति के बाहरी लोगों को नौकरियां बेची हैं. साथ ही, सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए अपने प्रचार-प्रसार में खर्च किया है, जबकि झारखंडी युवाओं को नौकरियां देने के दावे वास्तविकता से परे हैं. महतो ने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में जेएसएससी और सरकारी संस्थाओं द्वारा की गई नियुक्तियों में 75% से अधिक अभ्यर्थी झारखंड के बाहर के हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की नियुक्तियों में व्यापक धांधली हुई है, पेपर लीक हुए और कई मामले विवादों में घिरे रहे. जेएसएससी के चेयरमैन ने इस्तीफा दिया और मामले हाईकोर्ट तक पहुंचे, लेकिन सरकार ने कोर्ट की अवहेलना करते हुए बाहरी लोगों को नौकरियां बेचीं. भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनौती दी है कि वे श्वेत-पत्र जारी कर बताएं कि अब तक की गई हजारों नियुक्तियों में कितने बाहरी और कितने झारखंडी हैं. महतो ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री दिकूओं से घिरे हैं और भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू-कान्हू, नीलांबर-पीतांबर जैसे वीर शहीदों के सपनों को नीलाम कर रहे हैं। साथ ही, बिनोद बाबू, निर्मल महतो, दिशुम गुरु शिबू सोरेन के विचारों को चकनाचूर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के ईमानदार आदिवासी और मूलवासी अधिकारियों को साइडलाइन कर भ्रष्ट अधिकारियों की पोस्टिंग की जा रही है. जिससे राज्य में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. महतो ने यह भी कहा कि मईया योजना के तहत महिलाओं के खातों में हर महीने की 11 तारीख को राशि भेजने में सरकार विफल हो चुकी है. यह निकम्मी सरकार जल्द ही वेंटिलेटर पर होगी. इसे भी पढ़ें – अमेरिका">https://lagatar.in/americas-sec-seeks-assistance-from-indian-government-in-adani-fraud-case/">अमेरिका
की SEC ने अदाणी धोखाधड़ी मामले में भारत सरकार से मांगी सहायता हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
राज्य में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया हैः भाजपा

Leave a Comment