Search

CCL, BCCL, ECL, पोस्ट ऑफिस और डिफेंस सर्विस में भ्रष्टाचार के कई मामले, बिना पैसे दिये नहीं होता काम

Saurav Singh Ranchi :  कोयला खनन से जुड़ी सीसीएल, बीसीसीएल व ईसीएल, डिफेंस सर्विस और पोस्ट ऑफिस में भ्रष्टाचार का मामले आया है. यहां काम करने वाले कई अधिकारी और कर्मचारी सीबीआई जांच के दायरे में हैं. गौरतलब है कि कोयला खनन से जुड़ी कंपनियों सीसीएल, बीसीसीएल और ईसीएल में एक के बाद एक भ्रष्टाचार से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. यहां बिना पैसा दिये काम नहीं हो रहा है. इसके अलावा डिफेंस सर्विस और पोस्ट ऑफिस में भी कार्यरत अधिकारी और कर्मी समय-समय पर घूस लेते पकड़े जा रहे हैं. इन सभी मामलों में शामिल अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सीबीआई की जांच जारी है. बीते छह माह की बात करें सीबीआई ने 14 अधिकारियों और कर्मियों को रंगेहाथ घूस लेते दबोचा है.

सीबीआई ने कई को रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफ्तार :

- 23 मार्च 2025 : सीबीआई ने ईस्ट दुमका के इंस्पेक्टर मनीष सेन को धनबाद जिले के जामा प्रखंड के मंझियानडीह में नव नियुक्त ग्रामीण डाक सेवक लवकुश विश्वकर्मा से 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. - 21 मार्च 2025 : सीबीआई ने इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (आईडीएसई) के गैरिसन इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. आर्मी के आधारभूत संरचना का निर्माण देखने वाली कंपनी आईडीएसई के इंजीनियर साहिल रातू सरिया के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह बकाया बिल का भुगतान करने के एवज में 2 प्रतिशत का घूस मांग रहे थे. - 14 फरवरी 2025: धनबाद के उप डाकपाल प्रभात रंजन को धनबाद सीबीआई ने 30 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. - 20 जनवरी 2025: धनबाद में सीबीआई की टीम ने बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में पीएफ क्लर्क प्रणय सरकार को सात हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.. - 19 मार्च 2024 : सीबीआई की टीम ने आम्रपाली और मगध कोल परियोजना में कार्रवाई करते हुए आम्रपाली के कैंटीन मैनेजर अशोक राम और जेई रामभज्जू को ठेकेदार से रंगे हाथ घूस लेते दबोचा था. - 03 अप्रैल 2024: सीबीआई ने चतरा की सीसीएल आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी समेत दो को 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इनके पास से दस्तावेज भी बरामद किये गये थे. डिस्पैच अधिकारी ने कोयला उठाने की अनुमति देने के लिए घूस की मांग की थी. - 20 मई 2024 : सीबीआई ने ईसीएल के तीन अधिकारियों को गोड्डा से गिरफ्तार किया था. तीनों अधिकारी मुआवजा भुगतान करने के बदले 25-25 हजार रिश्वत लेते पकड़े गये थे. - 01 अगस्त 2024 : बीसीसीएल धनबाद के पुटकी कोलियरी में कार्यरत इंजीनियर प्रवीण कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उसने प्रमोशन और तबादला के बदले घूस की मांग की थी. - 28 सितंबर 2024 : धनबाद में सीबीआई ने 20 हजार घूस लेते श्यामपुर बी कोलियरी के मैनेजर व क्लर्क को गिरफ्तार किया था. - 07 अक्टूबर 2024 : सीबीआई ने बोकारो के कथारा वाशरी के क्लर्क को घूस लेते पकड़ा था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp