Medininagar: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किन्नी में विधायक आलोक चौरसिया ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी का तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि चुनाव समापन के बाद कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के साथ-साथ धरातल पर कार्यकर्ताओं को कैसे मजबूत किया जाए, इसे लेकर समीक्षा बैठक की गई.
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार प्रसार के समय विरोधियों ने कई प्रकार के वीडियो, ऑडियो वायरल कर हमें बदनाम करने का भरपूर प्रयास किया था. लेकिन विफल रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. अधिकारी जमीन ऑनलाइन और म्यूटेशन के नाम पर गरीब असहाय को लूटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान का लक्ष्य दो हजार देने का काम किया गया है लेकिन हमारे द्वारा पांच हज़ार सदस्यों को जोड़ने का काम किया जाएगा. जैसे जीत में हैट्रिक मिली थी वैसे ही सदस्यता अभियान में भी हैट्रिक लगाकर सदस्यता भेजने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया