Search

लागत बढ़ी, पीएम आवास योजना की राशि से आधे-अधूरे बन रहे घर

Ranchi: प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत बनने वाले घरों की गुणवत्ता क्या होगी इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 1 लाख 30 हजार रुपये में दो कमरा, किचन और बरामदा बनाना है. वर्ष 2015 में केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना लॉन्च किया था. उस वक्त सरकार ने ग्रामीण इलाकों में आवास के लिए 1 लाख 30 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. इसमें राज्य सरकार ने 50 हजार रुपये अपनी तरफ से देने का ऐलान किया था. मिली जानकारी के अनुसार, आज तक किसी लाभुक को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि नहीं मिली है. इसे भी पढ़ें-गिरि‍डीह">https://lagatar.in/giridih-ssb-jawan-shot-dead-was-on-election-duty-in-bagodar/">गिरि‍डीह

: एसएसबी जवान की गोली लगने से मौत, बगोदर में चुनाव ड्यूटी पर थे

269 स्वॉयर फीट में बनाना है घर

बता दें कि सरकार की इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में लाभुकों को 269 स्वॉयर फीट में आवास बनाना है, लेकिन वर्तमान में बिल्डिंग मैटेरियल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि इन पैसों से पक्का घर बना पाना मुश्किल है. इसका नतीजा यह हो रहा है कि पीएम आवास से आधे-अधूरे घरों का निर्माण हो पा रहा है. जिससे लाभुक परेशान हैं. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-26-may-sc-considers-prostitution-as-a-profession-jp-nadda-in-ranchi-on-june-5-shopkeepers-in-sainik-market/">शाम

की न्यूज डायरी।।26 मई।। SC ने वेश्यावृत्ति को माना पेशा। जेपी नड्डा 5 जून को रांची में। सैनिक मार्केट में दुकानदारों का त्राहिमाम। राष्ट्रीय खेल घोटाला में CBI रेड। मथुरा मामले पर सुनवाई पूरी। बिहार की खबरें पढ़ें व वीडियो देखें।।

जानवरों के लिए अलग योजनाएं

जानवरों के लिए सरकार की अलग-अलग योजनाएं चल रही हैं, जिसमें 880 स्कॉयर फीट के सूअर शेड के लिए 2 लाख 71 हजार रुपये मिलने हैं. वहीं बत्तक (कुक्कुट) शेड 600 स्क्वायर फीट में बनवाने के लिए 1 लाख 91 हजार, गाय शेड 120 स्क्वायर फीट के लिए 71 हजार,  300 स्क्वॉयर फीट के लिए 1 लाख 50 हजार,  600 स्क्वॉयर फीट 3 लाख 2 हजार की राशि निर्धारित की गयी है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp