के उप-राज्यपाल को और शक्तिशाली बनाने वाला विधेयक लोकसभा में पेश, CM केजरीवाल ने अंसवैधानिक करार दिया
जरूरतमंद लाभुक परिवारों को मिला ग्रीन कार्ड
बहुत से सक्षम लोग जो ग्रीन कार्ड की अर्हता नहीं रखते थे उनका राशन कार्ड सरेंडर करवाया गया. यदि अब भी कोई जरूरतमंद लाभुक परिवार जो किसी कारणवश खाद्य सुरक्षा वाला ग्रीन कार्ड नहीं बना पाये हैं, वे इसके लिए प्रज्ञा केंद्र में जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही खाद्य सुरक्षा से जुड़े विभाग में आवेदन कर सकते हैं. यूनिट की संख्या खाली होने पर उनका कार्ड बन सकता है. ऐसे व्यक्ति जिनके पास अभी भी खाद्य सुरक्षा का कार्ड है, साथ ही वह सक्षम हैं, तो अपना कार्ड सरेंडर करवा सकते हैं. इससे बचे हुए जरूरतमंद गरीब लाभुकों को इसका लाभ मिल सकेगा. वर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने आगे कहा कि बहुत लोगों का लाभुक लिस्ट में नाम था, परंतु कुछ लोगों का कार्ड अभी उपलब्ध नहीं हुआ है. उन्हें भी कार्ड दे दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें: देश">https://lagatar.in/corona-is-growing-in-the-country-pm-modi-convenes-meeting-of-chief-ministers-on-march-17/37996/">देशमें बढ़ रहा है कोरोना, पीएम मोदी ने 17 मार्च को बुलायी मुख्यमंत्रियों की बैठक
Leave a Comment