Search

वार्ड नंबर 9 के पार्षद ने जरूरतमंद लोगों को बांटे ग्रीन कार्ड

Koderma: आज राजगढ़िया रोड CH स्कूल में वार्ड नंबर 10 की वर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन और वार्ड नंबर 9 के निवर्तमान पार्षद नीरज करण ने जरूरतमंद लोगों को ग्रीन कार्ड बांटा. इस मौके पर वर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि उन्होंने अपने वार्ड नंबर 10 में शत-प्रतिशत जरूरतमंद लाभुकों के घर-घर जाकर कार्ड बनवाया है. इसे भी पढ़ें: दिल्ली">https://lagatar.in/bill-to-make-delhis-lieutenant-governor-more-powerful-introduced-in-lok-sabha-kejriwal-declared-unconstitutional/38012/">दिल्ली

के उप-राज्‍यपाल को और शक्तिशाली बनाने वाला विधेयक लोकसभा में पेश, CM केजरीवाल ने अंसवैधानिक करार दिया

जरूरतमंद लाभुक परिवारों को मिला ग्रीन कार्ड

बहुत से सक्षम लोग जो ग्रीन कार्ड की अर्हता नहीं रखते थे उनका राशन कार्ड सरेंडर करवाया गया. यदि अब भी कोई जरूरतमंद लाभुक परिवार जो किसी कारणवश खाद्य सुरक्षा वाला ग्रीन कार्ड नहीं बना पाये हैं, वे इसके लिए प्रज्ञा केंद्र में जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही खाद्य सुरक्षा से जुड़े विभाग में आवेदन कर सकते हैं. यूनिट की संख्या खाली होने पर उनका कार्ड बन सकता है. ऐसे व्यक्ति जिनके पास अभी भी खाद्य सुरक्षा का कार्ड है, साथ ही वह सक्षम हैं, तो अपना कार्ड सरेंडर करवा सकते हैं. इससे बचे हुए जरूरतमंद गरीब लाभुकों को इसका लाभ मिल सकेगा. वर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने आगे कहा कि बहुत लोगों का लाभुक लिस्ट में नाम था, परंतु कुछ लोगों का कार्ड अभी उपलब्ध नहीं हुआ है. उन्हें भी कार्ड दे दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें: देश">https://lagatar.in/corona-is-growing-in-the-country-pm-modi-convenes-meeting-of-chief-ministers-on-march-17/37996/">देश

में बढ़ रहा है कोरोना, पीएम मोदी ने 17 मार्च को बुलायी मुख्यमंत्रियों की बैठक

मौके पर छोटू यादव सहित कई लाभुक भी मौजूद थे

इस मौके पर नगर परिषद से छोटू यादव, राशन डीलर हरजीत सिंह सलूजा, रविशंकर सिंह, प्रभु सिंह, विष्णु प्रसाद, सरजू चौधरी और लाभुक जनता रसमणि देवी, प्रेमलता देवी, सोनल जैन, किरण देवी, नीतू देवी, सोनाली देवी, राखी सराफ, आभा सिंह, शंकर कुमार आदि मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp