पार्षद पर अवैध निर्माण में मदद करने का आरोप
सविता लिंडा के मुताबिक, जिस मामले में जुबेर आलम ने उनपर आरोप लगाया है कि उन्होंने अवैध निर्माण करवाने में मदद कर रही हैं. वहीं उनके वार्ड के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक माजदा खातून और उसके परिवार वाले घर निर्माण नहीं कराकर उस पैसा का दुरुपयोग कर रहे हैं. सविता का कहना है कि जिस वक्त माजदा खातून को पीएम आवास योजना प्राप्त हुआ था उस वक्त वहां दूसरे पार्षद का अधिकार क्षेत्र हुआ करता था. 2018 के परिसीमन में यह वार्ड 51 का हिस्सा हो गया. सविता ने कहा कि जुबेर आलम ने उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया है. इसलिए वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-family-dispute-of-sidgora-zap-6-constable-heats-up-again-wife-sitting-on-dharna-after-vacating-the-quarters/">जमशेदपुर: सिदगोड़ा जैप 6 के आरक्षी का पारिवारिक विवाद फिर गरमाया, क्वार्टर खाली कराने के बाद धरना पर बैठी पत्नी
जुबेर आलम ने नगर आयुक्त को लिखा था पत्र
जुबेर आलम ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा था कि हटिया के कचनार टोली में माजदा खातून, राजदा खातून, शेख नौशाद और शेख शमसाद की दुकान और मकान का नक्शा पास कराए बिना अवैध निर्माण कराया जा रहा है. इस अवैध निर्माण को रुकवाने के बजाए वार्ड पार्षद सविता लिंडा उन्हें सहयोग कर रही हैं. इसलिए पार्षद पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं कचनार टोली में ही इन लोगों ने पीएम आवास का 45-45 हजार रुपये लेने के बाद उस पैसे से घर के बजाए दुकान बना रहे हैं. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-29-january-jharkhand-classes-will-open-in-february-decision-on-lalu-on-15th-in-charge-of-jharkhand-congress-reached-ranchi-computer-teachers-will-not-get-jobs-apart-from/">शामकी न्यूज डायरी।।29 जनवरी।। झारखंड: फरवरी में खुलेंगी कक्षाएं।।लालू पर 15 को फैसला।।रांची पहुंचे झारखंड कांग्रेस के प्रभारी।।कम्प्यूटर टीचरों की नहीं जायेगी नौकरी।।इसके अलावा कई अन्य खबरें पढ़ें और वीडियो भी देखें. [wpse_comments_template]

Leave a Comment