Ranchi: रांची नगर निगम के पार्षदों ने धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का भ्रमण किया. पार्षदों को प्रेजेंटेशन के जरिए स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से शहर में काम कर रहे ट्रैफिक सिग्नल, गाड़ियों के नंबर प्लेट ट्रैकिंग, स्पीड वायलेशन डिटेक्टर, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन और पुलिस सर्विलांस सिस्टम की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही महिलाओं और बच्चियों के लिए सिटी ऐप में दिए गए स्पेशल फीचर की भी जानकारी दी गयी. पार्षदों को सभी उपकरणों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखायी गयी. इसे भी पढ़ें-
बागबेड़ा:">https://lagatar.in/bagbeda-weapon-used-in-firing-on-babloo-singh-recovered-accused-ajit-also-surrendered-in-court-two-others-arrested/">बागबेड़ा:
बबलू सिंह पर फायरिंग में इस्तेमाल हथियार बरामद, आरोपी अजीत का भी कोर्ट में सरेंडर, दो अन्य गिरफ्तार पार्षदों ने सिस्टम से जुड़े सवाल पूछे
पार्षदों ने स्मार्ट सिटी के इस सिस्टम से जुड़े कई सवाल पूछे और विशेषज्ञों ने इसकी जानकारी दी. सभी पार्षदों ने इस ऐप को डाउनलोड किया और कहा कि वह कोशिश करेंगे कि प्रतिदिन उनके दफ्तर में पहुंचने वाले स्थानीय लोगों के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड कराया जाए, क्योंकि यह सिटी एप दैनिक जीवन में काफी लाभदायक साबित होगा.
पार्षदों ने बच्चों को कमांड कंट्रोल रूम दिखाने की जताई इच्छा
कई महिला पार्षदों ने इच्छा जताई कि उनके क्षेत्र की बच्चे भी कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का भ्रमण करें और अपने शहर में किस तरीके से क्राइम और ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा रहा है उसकी जानकारी लें. रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की ओर से आश्वस्त किया गया की आने वाले समय में यह व्यवस्था की जाएगी. पार्षद अरुण कुमार झा ने इस कार्यक्रम और पूरे कमांड सेंटर की प्रशंसा की और सभी पार्षदों की ओर से इस सिस्टम से होने वाले फायदा के लिए सरकार को धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़ें-
तीन">https://lagatar.in/three-days-ago-the-body-of-a-young-man-who-was-drowned-in-konar-river-was-found-in-damodar-river/">तीन
दिन पहले कोनार नदी में डूबे युवक का शव दामोदर नदी में मिला छात्र-छात्राओं, एनजीओ वॉलेंटियर और जनप्रतिनिधियों को दिखाया जा रहा कंट्रोल रूम
गौरतलब है कि रांची स्थित कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ साथ शहर के जनप्रतिनिधियों और एनजीओ के वॉलिंटियर का परिभ्रमण कराया जा रहा है. इसी क्रम में गांधी जयंती के दिन पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया था. रांची नगर निगम से पार्षद सुजाता कच्छप, सुचिता, रोशनी खलखो, सुनील यादव, सजदा खातून, आनंद, अरुण कुमार झा, विनोद सिंह, अर्जुन राम और उर्मिला देवी आये थे. वहीं रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की ओर से महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार, कंपनी सेक्रेट्री विपिन कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार और धीरज मुखर्जी के साथ हनीवेल ऑटोमेशन लिमिटेड के भी कई विशेषज्ञ मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment