Search

मंत्री आलमगीर के PA के नौकर के घर पर नोटों की गिनती जारी, जानें क्या बोले आलमगीर

Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार की सुबह रांची में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम रांची के अलग-अलग इलाकों में कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी की छापेमारी में मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से 25 करोड़ रुपए मिले हैं. यह रकम बढ़ भी सकती है. फिलहाल नोटों की गिनती जारी है. इसके अलावा पीपी कंपाउंड स्थित तेजस्विनी अपार्टमेंट में बिल्डर मुन्ना सिंह के फ्लैट से ईडी द्वारा तीन करोड़ रूपया बरामद किए जाने की खबर सामने आ रही है. मुन्ना सिंह मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के करीबी बताए जाते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नौकर जहांगीर आलम ने ईडी की पूछताछ में बताया है कि यह पैसे मंत्री के पीए संजीव लाल के हैं. मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है. इसे भी पढ़ें -कौन">https://lagatar.in/who-is-minister-alamgirs-osd-sanjeev-investment-worth-crores-even-outside-jharkhand/">कौन

है मंत्री आलमगीर के OSD संजीव, झारखंड के बाहर भी करोड़ों का निवेश, सारे कैश कमीशन के!

हमलोग जो पीएस को रखते हैं उसको अनुभवी देखकर ही रखते हैं: मंत्री आलमगीर आलम

पीए संजीव लाल के ठिकाने से 25 करोड़ रूपया बरामद होने के मामले में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वो इससे पहले संजीव दो-दो मंत्री का पीए रह चुका है. टीवी में आप लोग जो देख रहे हैं, हम भी वही देख रहे हैं, अब ईडी का क्या निष्कर्ष आएगा बाद में बताया जायेगा. संजीव मेरा विभागीय पीएस है, वो सरकारी मुजालिम है और हमलोग जो पीएस को रखते हैं, उसको अनुभवी देखकर ही रखते हैं. इसके पहले भी संजीव एक जगह नहीं दो-दो मंत्री के पीए रह चुके थे. उसी आधार पर हमलोग उसे लाए थे. अब बाकी जो चर्चा चल रही है, जबतक उसका निष्कर्ष नहीं आएगा, तब तक उसपर कुछ टिप्पणी करना उचित नहीं है. ईडी की जांच में जो आएगा, उसपर हम बात करेंगे.

गिरफ्तार हुए इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में हो रही छापेमारी

ईडी के द्वारा यह छापेमारी गिरफ्तार हुए इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में की जा रही है. गौरतलब है कि ईडी ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को फरवरी 2023 में कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि ईडी ने बीते साल फरवरी माह में मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापा मारा था. इसके बाद छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर उनसे पूछताछ शुरू हुई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. झारखंड के इस मुख्य अभियंता के ठिकानों से 30 लाख रुपये के अलावा 1.50 करोड़ रुपये के जेवरात मिले थे. इसके अलावा ईडी को उनके 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का भी पता चला था.

इन ठिकानों पर ईडी की टीम कर रही है छापेमारी

मेन रोड स्थित के पीपी कंपाउंड स्थित तेजस्विनी अपार्टमेंट में बिल्डर मुन्ना सिंह का घर गाड़ीखाना चौक स्थित संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के सैयद रेजीडेंसी स्थित घर. दीनदयाल नगर स्थित आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल का घर. सेल सिटी स्थित पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के घर. बोडिया रोड स्थित चिरौंदी में इंजीनियर कुलदीप मिंज का घर. कुलदीप की पोस्टिंग लोहरदगा में है. आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के कांके रोड स्थित घर पर छापेमारी हो रही है. निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के करीबियों के ठिकाने पर भी ईडी की छापेमारी हो रही है. इसे भी पढ़ें - ICSE">https://lagatar.in/icse-10th-and-12th-board-results-released-girls-hoisted-the-flag/">ICSE

10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने लहराया परचम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp