- बिरसा मुंडा को किया नमन, गौरव यात्रा में शामिल हुए
बारिश ने रांची शहर की सूरत बिगाड़ी, कई इलाकों में जलजमाव, खुले नाले दे रहे हादसों को न्योता
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़
रांची पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. केंद्र का कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दे को उठाते रहेगी. इसलिए हमें परेशान किया जाता है. हम डरने और पीछे हटने वालों में नहीं हैं. अग्निपथ योजना से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. खेती किसानी के साथ ट्रांसपोर्टिंग महंगा हो गया है. पेट्राल-डीजल 100 के पार हो गई. हर मोर्च पर केंद्र सरकार असफल साबित हो रही है. उद्योगपतियों का करोड़ों करोड़ माफ किया जा रहा है. नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं.हिनू में गौरव यात्रा में शामिल हुए
इस बीच कांग्रेस भवन में भूपेश बघेल को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व बिरसा हवाई अड्डा ने उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वे हिनू में गौरव यात्रा में शामिल हुए. बिरसा चौक पर बिरसा मुंडा को नमन किया. इसके बाद कांग्रेस ऑफिस पहुंचे, जहां उनको प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में उन्हें शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक जयमंगल सिंह, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, रविन्द्र सिंह, केशव महतो कमलेश, गजेन्द्र सिंह, भानू प्रताप बड़ाईक, उज्जवल तिवारी, वरिश कुरैसी, शशीभूषण राय, निरंजन पासवान, जगदीश साहु, जगरनाथ साहु सहित कई उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - रांचीः">https://lagatar.in/incessant-rain-spoiled-the-appearance-of-ranchi-city-water-logging-in-many-areas-open-drains-inviting-accidents/">रांचीःबंद कमरे से मिला युवक का सड़ा गला शव [wpse_comments_template]

Leave a Comment