- भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
Hyderabad : हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक खत्म हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही बैठक संपन्न हो गई. पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण खत्म कर हमने तृप्तीकरण का रास्ता अपनाया है. हमारी एक ही विचार धारा है- नेशन फर्स्ट. हमारा एक ही कार्यक्रम है- नेशन फर्स्ट. पीएम ने इस दौरान हैदराबाद को “भाग्य नगर” कह कर पुकारा. उन्होंने कहा कि भाग्य नगर में ही सरदार पटेल ने एक भारत का नारा दिया था. उन्होंने कहा कि युवा परिवारवाद की राजनीति को खारिज कर रहे हैं. देश इस तरह की राजनीति से ऊब चुका है. वंशवाद की राजनीति का दौर अब खत्म हो चुका है.
‘स्नेह यात्रा’ कर समाज के सभी वर्गों तक पहुंचें
मोदी ने पार्टी सदस्यों से ‘स्नेह यात्रा’ करने और समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने को कहा. कहा कि सरदार पटेल के ‘एक भारत’ अभियान में हैदराबाद मील का पत्थर, इसे ‘श्रेष्ठ भारत’ बनाना भाजपा का दायित्व है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक भारत में शासन करने वाली पार्टियां अब गिरावट की ओर हैं. हमें उनका उपहास नहीं करना चाहिए, बल्कि उनकी गलतियों से सीखना चाहिए. मोदी ने बैठक के दौरान भाजपा के तेजी से विस्तार का उल्लेख किया. उन्होंने तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, केरल जैसे राज्यों में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साहस की बहुत गर्व से सराहना की.
‘मुर्मू हमारे देश की एक महान राष्ट्रपति होंगी’
इससे पहले उन्होंने बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी की सराहना की और इसे ऐतिहासिक बताया. पीएम मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों से यह भी कहा कि अगर 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मुर्मू का चुनाव होता है, तो देश की पहली आदिवासी महिला अध्यक्ष बनना देश के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीवन भर संघर्ष करने के बावजूद मुर्मू वह हासिल करने में असफल नहीं हुई जिसके लिए वह खड़ी रहीं. उन्होंने यह भी कहा कि मुर्मू ने जीवन भर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया. मुझे विश्वास है कि वह हमारे देश की एक महान राष्ट्रपति होंगी.
इसे भी पढ़ें – रांचीः 147 दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण