Search

देश को अखंड रखना है तो राष्ट्र को जागृत करना होगा : पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

Hazaribagh: हजारीबाग में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विजय शंखनाद संस्था की ओर से मुंद्रिका कुंज नूरा में किया गया. राष्ट्रवाद-एक चिंतन विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ शामिल थे. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ ही हम सबकी भी जिम्मेदारी है की देश को जागृत किया जाए. हमें आनेवाले वक्त की आहट को पहचानने की जरूरत है. कहा कि देश को अखंड रखना है तो राष्ट्र को जागृत करना होगा. इसे भी पढ़ें-   सुहागरात">https://lagatar.in/kannada-actress-rachita-ram-caught-in-controversies-by-giving-statement-on-honeymoon-kranti-dal-demanded-ban/">सुहागरात

पर बयान देकर विवादों में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम, फिल्मों से बैन करने की उठी मांग        
उन्होंने देश के समक्ष आंतरिक चुनौतियों की जानकारी देने के साथ ही उसके समाधान भी बताए. कहा कि अल्पसंख्यक होने के क्राइटेरिया को लेकर सरकार के पास कोई नीति नहीं है. यह बात सरकार ने एक आरटीआइ में मानी है. संयुक्त राष्ट्र ने अल्पसंख्यक की जो परिभाषा तय की है उसके मुताबिक कुल आबादी का 1.5 फीसदी आबादी वाले लोगों को ही अल्पसंख्यक माना जा सकता है. इस पर विचार करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-   जनजातीय">https://lagatar.in/pm-modis-contribution-in-the-empowerment-of-tribal-community-tops-raghuvar-das/">जनजातीय

समुदाय के सशक्तीकरण में पीएम मोदी का योगदान अव्वल- रघुवर दास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp