Search

देश के मशहूर Chef Vikas Khanna ने Nepotism के मामले में किया Kangna का सपोर्ट

LagatarDesk: बॉलीवुड में nepotism को लेकर काफी समय से बहस जारी है. इंडस्ट्री की क्वीन एक्ट्रेस Kangna Ranaut इस मुद्दे पर social media से लेकर interviews तक हर जगह बात कर चुकी हैं. इस टॉपिक पर एक्ट्रेस ने social media में कई पोस्ट किये हैं. Kangna के बाद कई अन्य celebs ने भी इस पर अपनी राय व्यक्त की है. वहीं अब Nepotism के इस मुद्दे पर जाने-माने Chef Vikas Khanna ने social media के जरिये अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने Kangna Ranaut की बातों को याद करते हुए अपने अनुभव के बारे में बताया है. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/ranchi-jawan-posted-in-burdhmu-police-station-commits-suicide/18592/">रांची

: बुढ़मू थाना में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या [caption id="attachment_18623" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/chef-vikas.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> विकास की फिल्म `द लास्ट कलर` पिछले हफ्ते ही हुई है रिलीज [/caption]

फिल्म ` लास्ट कलर` पिछले हफ्ते हुई है रिलीज

Vikas Khanna लोकप्रिय शेफ और अब फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमा रहे हैं.  ट्विटर पर ट्वीट कर Vikas ने जानकारी दी है कि उनका फिल्म इंडस्ट्री के क्रिटिक्स से बुरा सामना हुआ है. Chef को धमकी दी गई. धमकी ये थी कि अगर उन्होंने फिल्म Review के लिए पैसे नहीं दिए तो उनका करियर खत्म कर दिया जायेगा. Vikas की फिल्म `द लास्ट कलर` Amazone Prime पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई है. हालांकि Vikas फिल्म के negative review से दुखी है. इसे भी पढ़ें: रघुवर">https://lagatar.in/insurance-companies-grab-farmers-money-in-raghuvar-raj-farmers-reached-court-after-complaining/18616/">रघुवर

राज में किसानों की राशि डकार गयी इंश्योरेंस कंपनियां, फरियाद लगाकर हारे किसान पहुंचे कोर्ट

इंडिया के टॉप Celebrity Chef हैं Vikas Khanna

Vikas Khanna इंडिया के टॉप Celebrity Chefs में से एक हैं. इन्होंने Celebrity Chef और फिल्ममेकर Vikas Khanna ने फिल्म समीक्षकों के बारे में ट्वीट किया है. उन्होंने खुलासा किया है कि कुछ फिल्म समीक्षक इंडस्ट्री से बाहर के लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का मौका नहीं दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें: देश">https://lagatar.in/vaccination-program-remains-43-percent-behind-target-on-first-day-in-the-country-health-workers-give-priority-to-covshield-instead-of-covaxin/18613/">देश

में पहले दिन टारगेट से 43 फीसदी पीछे रहा वैक्सीनेशन कार्यक्रम, स्वास्थ्यकर्मियों ने कोवैक्सिन की जगह कोविशील्ड को दी प्राथमिकता [caption id="attachment_18625" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/chef.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> फिल्म निर्माण में हाथ आजमा रहे हैें शेफ विकास खन्ना[/caption]

शेफ ने ट्वीटर पर पोस्ट कर बताई आपबीती

Vikas Khanna ने twitter पर पोस्ट करते हुए लिखा- `जब मैं Kangna Ranaut को critics, favouritism और nepotism पर बात करते हुए सुनता था, तो मेरा दिल दुखता था. लेकिन आज मैंने खुद इसका अनुभव किया है. Minions एक दutsider को अंदर नहीं आने देते, चाहे उसने काम में पूरी जी-जान लगा दी हो. ये सुनना दर्दनाक है कि- कीमत चुकाओ वरना हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे`.  
Follow us on WhatsApp