Search

धनबाद में देशव्यापी बैंक हड़ताल असरदार, कर्मियों ने दिया धरना, कामकाज प्रभावित

Dhanbad : कोयलांचल">https://dhanbad.nic.in/hi/">कोयलांचल

में सोमवार को देशव्यापी बैंक हड़ताल का जबरदस्त प्रभाव दिख रहा है. जिले में 2 दिनों तक बैंक कर्मी और अधिकारी हड़ताल पर है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) बैनर के तले नौ यूनियन ने हड़ताल का आह्वान किया है. बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी और  धरना प्रदर्शन किया. जिले के अधिकतर बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा. इसे भी पढ़े : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-additional-collector-listened-to-peoples-plea-in-janata-durbar/37745/">कोडरमा:

जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की फरियाद

2 दिनों तक प्रभावित रहेंगे बैंकों के कामकाज

आपको बता दें कि राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ सोमवार और मंगलवार को देशभर में बैंक कर्मी हड़ताल पर है. हड़ताल की वजह से बैंक शाखाओं में पैसा निकालने और जमा करने, चेक क्लीयरेंस और ऋण मंजूरी जैसी सेवाओं पर असर पड़ रहा है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/bjp-has-become-leaderless-issueless-and-directionless-in-jharkhand/37742/">झारखंड

में नेता विहीन, मुद्दा विहीन और दिशा विहीन हो चुकी है बीजेपी !

प्राइवेट बैंकों पर नहीं पड़ेगा असर

SBI समेत कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिये सूचना दी है. बैंक की तरफ से जरूरी कदम उठाये गये हैं. ताकि लोगों पर हड़ताल का कम से कम प्रभाव पड़े. प्राइवेट बैंक के ग्राहकों पर इस हड़ताल का कोई असर नहीं होगा. इसे भी पढ़े : सचिन">https://lagatar.in/the-arrest-of-sachin-waje-is-an-insult-to-the-maharashtra-police-shiv-sena/37716/">सचिन

वाजे की गिरफ्तारी महाराष्ट्र पुलिस का अपमान है: शिवसेना

बजट में सरकारी बैंकों के निजीकरण की हुई थी घोषणा

आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी विनिवेश योजना के तहत दो सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी. इन दो बैंकों का निजीकरण वित्त वर्ष 2021-22 में किया जाना है. इसे भी पढ़े : VBU">https://lagatar.in/vacancy-for-assistant-professor-in-vbu-hazaribagh-apply-soon/37732/">VBU

हजारीबाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

हड़ताल में शामिल हैं ये यूनियंस

हड़ताल में यूनाइटेड फ्रंट और बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) में ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआईबीओसी) नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लॉइज (एनसीबीई), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और बैंक इंप्लॉइज कंफेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) शामिल हैं. इसे भी पढ़े : NCDC">https://lagatar.in/vacancy-job-post-ncdc-removed-vacancy-in-various-posts-see-updates-here/37720/">NCDC

ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखे अपडेट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp