Search

कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, राहुल-प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस का मार्च

NewDelhi :  कृषि कानूनों के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी दवारा देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है,  कांग्रेस आज किसान अधिकार दिवस मना रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से इसका ऐलान किया गया था.  इस क्रम में दिल्ली में कांग्रेस ने राजभवन का घेराव किया. इसे भी पढ़ें : नार्वे">https://lagatar.in/13-killed-over-80-years-of-age-after-applying-pfizers-corona-vaccine-in-norway/18032/">नार्वे

में फाइजर की कोरोना वैक्‍सीन लगाने के बाद 13 लोगों की मौत, मरने वाले 80 साल के ऊपर के   

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा  जंतर-मंतर पहुंचे

इस कार्यक्रम की अगुवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने की. दिल्ली में राजभवन का घेराव करने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा  जंतर-मंतर पहुंचे. जहां कांग्रेस सांसद कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. हालांकि पुलिस ने राजभवन से पहले बेरिकेड्स लगा रखे थे. बता दें कि विदेश से लौटने के बाद वायनाड से सांसद राहुल गांधी किसान आंदोलन पर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं.  राहुल ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए  पीएम मोदी  से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : आर्मी">https://lagatar.in/army-chief-narwane-said-on-army-day-the-sacrifice-of-our-soldiers-in-galvan-will-not-go-in-vain/18040/">आर्मी

डे पर सेना प्रमुख नरवणे ने कहा, गलवान में हमारे सैनिकों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा

राहुल गांधी ने भी ट्वीट के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा

इस बीच राहुल गांधी ने भी ट्वीट के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि देश के अन्नदाता अपने अधिकार के लिए अहंकारी मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे हैं. आज पूरा भारत किसानों पर अत्याचार व पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरुद्ध आवाज बुलंद कर रहा है. आप भी जुड़िये और इस सत्याग्रह का हिस्सा बनिए. उधर लखनऊ में राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा रोक लिये जाने की खबर है.  पुलिस से हुई नोकझोक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. कांग्रेस एक कैंपेन सोशल मीडिया पर भी चला रही है, जिसके तहत लोगों के किसान आंदोलन, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के मसले पर अपनी बात कहने की अपील की जा रही है. राहुल गांधी ने भी लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है. इसे भी पढ़ें :  अडानी">https://lagatar.in/finance-ministry-and-niti-aayog-objected-to-adani-groups-grant-of-airport-so-are-allegations-of-farmers-true/18011/">अडानी

समूह को एयरपोर्ट देने पर वित्त मंत्रालय व नीति आयोग को थी आपत्ति, तो क्या किसानों के आरोप सच हैं!
Follow us on WhatsApp