Bokaro : जिले के जरीडीह प्रखंड अंतर्गत भस्की गांव में एक पति-पत्नी ने आत्महत्या कर लिया. मृतकों की पहचान दिनेश बेसरा (28 वर्ष) और उनकी पत्नी गीता देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक दिनेश बेसरा ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व रजरप्पा थाना क्षेत्र निवासी गीता देवी से प्रेम विवाह किया था.
यह दंपती संथाल समुदाय से ताल्लुक रखता था. ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद दिनेश और गीता को कोई संतान नहीं हुई थी, जिससे उन्हें सामाजिक मान्यता नहीं मिल पाई थी.
इसके अलावा, यह भी बताया जा रहा है कि उनके आपसी संबंध भी ठीक नहीं थे, जिससे उनके वैवाहिक जीवन में तनाव था. ये दोनों ही कारण दंपती की आत्महत्या के पीछे की वजह माने जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना वाले दिन दंपती घर से मटन बनाकर और शराब लेकर गांव के बाहर जंगल की तरफ गए थे. बताया जाता है कि दोनों ने एक पेड़ के नीचे बैठकर साथ में मटन खाया और शराब का सेवन किया. इसके बाद, दोनों ने आत्महत्या कर ली.
Leave a Comment