Search

डायन बिसाही के शक में दंपति की हत्या, दो साल बाद मिला मुआवजा

Ranchi :  लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चकमा गांव में 18 जुलाई 2023 को डायन बिसाही के शक में पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी. सरकार ने हत्या के करीब दो साल बाद आश्रित को तीन लाख का मुआवजा दिया है. इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. दरअसल सिबल गंझु और उनकी पत्नी बोनी देवी जब 18 जुलाई 2023 को अपने घर में सो रहे थे, तभी दंपति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. पुलिस की जांच के क्रम में पता चला था कि सरहुल के दिन गांव के दो युवकों की मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलायी गयी थी, जिसमें हिसातू गांव के धीरज मुंडा और हेसला गांव के बुतरू पाहन ने ग्रामीणों को बताया कि यह दुर्घटना  सिबल गंझु द्वारा की गयी ओझा-गुनी (जादू-टोना) की वजह से हुआ. इसके बाद दंपति की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp