काली पूजा चंदा के दौरान मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़, जानलेवा हमला मामले में 7 लोगों को अदालत ने बरी किया
Jamshedpur : मानगो के बालाजी मेडिकल स्टोर में हमला कर तोड़फोड़, छिनतई व जानलेवा हमला करने के एक मामले में अदालत ने मंगलवार को सात लोगों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. जिनमें सिकंदर सिंह, छोटू सिंह, डेविड टोपा, अश्वनी गोराई, रंजीत सिंह, जितेन गोराई, शिवचरण मुंडा, संतोष सुंडी एवं राहुल सिंह है. यह फैसला एडीजी-13 प्रभाकर सिंह की अदालत ने सुनाया है. घटना 31 अक्टूबर 2016 की है. इस संबंध में अजय कुमार ने मानगो थाना में मामला दर्ज कराया था. काली पूजा का 200 रुपए चंदा नहीं देने को लेकर घटना घटी थी. बचाव पक्ष से अधिवक्ता आरसी कर, लाला अजीत कुमार अंबष्ट एवं प्रकाश झा थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment