Search

पूर्व SDO अशोक कुमार की अग्रिम जमानत पर अदालत ने मांगी केस डायरी

Ranchi: हजारीबाग बहुचर्चित तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार प्रकरण में व्यवहार न्यायालय में अग्रिम जमानत को लेकर सुनवाई हुई. तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार ने अग्रिम जमानत को लेकर याचिका दायर की थी. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील को सुना और सुनने के बाद केस डायरी की मांग की है. इसे भी पढ़ें -आंदोलनकारियों">https://lagatar.in/rs-7-crore-allocated-to-develop-the-villages-of-the-agitators/">आंदोलनकारियों

के गांवों को विकसित करने के लिए 7 करोड़ आवंटितः दीपक बिरुवा

पूर्व एसडीओ पर पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का है आरोप

हजारीबाग के तत्कालीन सदर एसडीओ अशोक कुमार के ऊपर उनकी पत्नी अनीता देवी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है. इस संबंध में एसडीओ के साला राजू कुमार गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें एसडीओ, एसडीओ के पिता, उसके छोटे भाई और देवरानी पर जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए नामजद बनाया. इसे भी पढ़ें -भाजपा">https://lagatar.in/bjps-sankalp-patra-rs-2500-for-women-rs-500-subsidy-on-gas-kejriwal-said-their-promises-are-also-our-copy/">भाजपा

का संकल्प पत्र, महिलाओं को 2500 रुपये, गैस में 500 की सब्सिडी, बोले केजरीवाल, उनके वादे भी हमारी कॉपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp