पर सबकी नजर, आज शेयर बाजार में होगी लिस्टिंग, विजय शेखर ने शेयर की अपनी फिलिंग
14 अक्टूबर, 2018 को थाना आशियाना में एफआईआर दर्ज हुई थी
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लखनऊ ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें कि सपना चौधरी के खिलाफ एसआई फिरोज खान ने 14 अक्टूबर, 2018 को थाना आशियाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस एफआईआर में सपना चौधरी के साथ कार्यक्रम आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, पहल संस्थान कीवद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी शामिल है. इसे भी पढ़ें -गुलाम">https://lagatar.in/20-leaders-including-ghulam-nabi-azad-resigned-from-congress-raised-questions-about-leadership/">गुलामनबी आजाद समेत 20 नेताओं ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, लीडरशिप को लेकर खड़े किये सवाल
स्मृति उपवन में सपना चौधरी का कार्यक्रम था
बताया जा रहा है कि तीन साल पहले 13 अक्टूबर 2018 को दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक स्मृति उपवन में सपना चौधरी का कार्यक्रम था. जिसकी टिकट 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से बिके. कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोगों ने टिकट खरीदा था. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे. लेकिन सपना चौधरी रात 10 बजे तक नहीं आईं. इस पर दर्शकों ने हंगामा किया था. इसे भी पढ़ें -कारोबारी">https://lagatar.in/robbery-at-businessmans-house-criminals-took-20-lakh-rupees-by-taking-family-members-hostage/">कारोबारीके घर डकैती, परिवार वालों को बंधक बनाकर 20 लाख रूपये के समान ले गये अपराधी
4 सितंबर 2021 को कोर्ट ने सपना चौधरी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी थी
दर्शकों ने अपने टिकट के पैसे वापस करने को कहा था, लेकिन पैसे वापस नहीं किये गये थे. कोर्ट ने 4 सितंबर 2021 को इस मामले में सपना चौधरी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी थी. अब सपना समेत अन्य सभी आरोपियों पर मामला तय करने का आरोप लगाया जाना है. इसे भी पढ़ें -लाल">https://lagatar.in/share-market-opened-on-red-mark-sensex-fell-40-points-nifty-reached-below-18-thousand-level/">लालनिशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 अंक टूटा, 18 हजार के लेवल से नीचे पहुंची निफ्टी [wpse_comments_template]
Leave a Comment