Search

झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन में जजों के लिए कोर्ट रूम आवंटित

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन में जजों के लिए कोर्ट रूम का आवंटन कर दिया गया है. जिसकी सूची इस प्रकार है. हाईकोर्ट के नए भवन में 25 कोर्ट रूम बनाए गए हैं. फिलहाल हाईकोर्ट में जजों की संख्या 20 है. इसलिए 5 कोर्ट रूम का आवंटन नहीं हुआ है. कोर्ट नंबर 1- चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्र कोर्ट नंबर 2-जस्टिस एस चंद्रशेखर कोर्ट नंबर 3-जस्टिस एस एन प्रसाद कोर्ट नंबर 4- जस्टिस रंगोंन मुखोपाध्याय कोर्ट नंबर 5- जस्टिस रत्नाकर भेंगरा कोर्ट नंबर 6- जस्टिस आनन्दा सेन कोर्ट नंबर 7- जस्टिस डॉ एस एन पाठक कोर्ट नंबर 8- जस्टिस राजेश शंकर कोर्ट नंबर 9- जस्टिस एके चौधरी कोर्ट नंबर 10- जस्टिस राजेश कुमार कोर्ट नंबर 11- जस्टिस अनुभा रावत चौधरी कोर्ट नंबर 12- जस्टिस के पी देव कोर्ट नंबर 13- जस्टिस एस के द्विवेदी कोर्ट नंबर 14- जस्टिस दीपक रौशन कोर्ट नंबर 15- जस्टिस सुभाष चांद कोर्ट नंबर 16- जस्टिस गौतम कुमार चौधरी कोर्ट नंबर 17- जस्टिस अम्बुज नाथ कोर्ट नंबर 18- जस्टिस नवनीत कुमार कोर्ट नंबर 19- जस्टिस संजय प्रसाद कोर्ट नंबर 20- जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव इसे भी पढ़ें- तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwi-prakash-celebrates-his-30th-birthday-with-karan-kundrra-fans-are-congratulating/">तेजस्वी

प्रकाश ने करण कुंद्रा के साथ मनाया अपना 30 वां जन्मदिन, फैंस दे रहे बधाई
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp