Lagatar Desk: पॉपुलर शो बिग ‘बॉस 15’ जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश घर-घर की पहचान बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के 15वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था और वे इस सीजन की विनर भी रहीं. एक्ट्रेस आज अपना 30 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा और पेरेंट्स के साथ केक काटा. जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है. तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस भी तेजस्वी प्रकाश को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने जन्मदिन के मौके पर रेड कलर का गाउन पहना था. वहीं करण कुंद्रा ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ नैवी ब्लू जैकेट और मैचिंग ट्राउजर पहना था.
बता दें कि फैंस अक्सर ये सवाल दोनों से करते हैं कि आखिर आप कब शादी कर रहे हैं. जिसका जवाब अक्सर दोनों की ओर से ये दिया जाता हैं कि फिलहाल इनका फोकस करियर पर है. लेकिन आये दिन सोशल मीडिया पर दोनों के रोमांटिक फोटोशूट्स और वीडियोज फैंस के बीच छाए रहते हैं. वहीं अगर इनके वर्क फ्रंट की बात करे तो करण कुंद्रा इन दिनों ‘तेरे इश्क में घायल’ सीरियल में नजर आ रहे हैं. तो वहीं तेजस्वी प्रकाश ‘नागिन 6’ में नजर आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें: झारखंड हिंदू महासभा ने राजभवन के समक्ष दिया धरना, जमशेदपुर में हुए पुलिसिया जुल्म का किया विरोध