Dhanbad : धनबाद के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) राज महेश्वरम एवं खादी ग्रामोद्योग कमीशन के निदेशक जितेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ मानवाधिकार हनन तथा आर्टिकल 21 के उल्लंघन के मामले में अदालत ने शो कॉज नोटिस जारी किया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत ने दोनों पक्षकारों को 13 जनवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
क्या है मामला
तत्कालीन एसडीएम राज महेश्वरम तथा खादी ग्रामोद्योग कमीशन के निदेशक के खिलाफ वर्ष 2019 में गांधी सेवा सदन स्थित खादी ग्रामोद्योग संघ के सचिव ओम प्रकाश नारायण ने अदालत में मानवाधिकार हनन का मुकदमा दर्ज कराया था. संघ के सचिव ने कहा था कि 5 फरवरी 2018 को तत्कालीन एसडीओ राज महेश्वरम ने दंडाधिकारी को भेजकर गांधी सेवा सदन स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन में रखे सामान को तितर-बितर कर दिया था. कुछ सामान जब्त कर साथ भी ले गए थे. इसके बाद 22 सितंबर 2018 को नया बाजार स्थित खादी ग्रामोद्योग के सेंट्रल स्टोर के सामान को तितर-बितर कर दिया. इतना ही नहीं, बिना किसी अधिकार के मुझे सचिव पद से भी हटा दिया था. अभी रांची में हैं पदस्थापित
राज महेश्वरम फिलहाल रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में अंडर सेक्रेट्री (रिजर्वेशन) के पद पर कार्यरत हैं. धनबाद में उनका ढाई साल का कार्यकाल रहा. 2020 में में उनका तबादला रांची हो गया था. यह भी पढ़ें :
Leave a Comment