Ranchi: अप्रैल माह की 5 तारीख से जिला अदालतों में सुनवाई का समय बदल जायेगा. राज्यभर की निचली अदालतों में सुबह से ही मुवक्किल और वकील न्यायालय की चौखट पर गुहार लगाते नज़र आयेंगे. रांची सिविल कोर्ट समेत झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में 5 अप्रैल से डे की बजाय अब मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई की प्रक्रिया चलेगी. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मॉर्निंग कोर्ट में सुनवाई की यह प्रक्रिया 25 जून तक जारी रहेगी. मॉर्निंग कोर्ट के दौरान अदालती कार्यवाही का समय सुबह 7:00 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. इसे भी पढ़ें – सत्यपाल">https://lagatar.in/there-will-be-a-cbi-inquiry-into-the-allegations-of-satyapal-malik-an-offer-of-300-crores-was-received-on-the-files-of-the-rss-and-business-house-in-jammu-and-kashmir/">सत्यपाल
मलिक के आरोपों की CBI जांच होगी, जम्मू कश्मीर में संघ और बिजनेस घराने की फाइलों पर 300 करोड़ का ऑफर मिला था दरअसल काफी लंबे अरसे से यह व्यवस्था लागू की गई है कि अप्रैल माह के पहली सोमवार से सभी न्यायालयों को मॉर्निंग कोर्ट में तब्दील कर दिया जाता है. इसी व्यवस्था के तहत हाईकोर्ट ने पत्र जारी कर सभी जिला अदालतों के जिला जज को यह व्यवस्था बहाल करने का आदेश दिया है. रांची सिविल कोर्ट में कई अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारियों के साथ कोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण फिलहाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सुनवाई चल रही है. आम लोगों को तो कोर्ट परिसर में घुसने की इजाजत नहीं दी गई है. लेकिन कोरोना के खत्म होते केस को देखते हुए मॉर्निंग कोर्ट में लोगों के आने की इजाजत मिलने की उम्मीद है. इसे भी पढ़ें –मनरेगा">https://lagatar.in/mnrega-je-pleads-for-security-in-the-police-station-fir-lodged-against-20-point-president-of-bhavnathpur-block/">मनरेगा
जेई ने थाने में सुरक्षा की लगाई गुहार, भवनाथपुर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करायी FIR
5 अप्रैल से कोर्ट होगा मॉर्निंग, जानिए कब तक रहेगी ये व्यवस्था

Leave a Comment