Search

BREAKING: आर्यन खान पर कोर्ट का बड़ा फैसला, सात अक्टूबर तक रिमांड में रहेंगे

Lagatar Desk : क्रूज रेव पार्टी के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान अभी हिरासत में ही रहेंगे. उनकी रिमांड अवधि सात अक्टूबर तक बढ़ गयी है. कोर्ट ने फैसला सुनाया कि आर्यन सात अक्टूबर तक रिमांड अवधि में रहेंगे. मुनमुन और अरबाज सहित अन्य आरोपियों की कस्टडी भी बढ़ा दी गयी है. इससे पहले एनसीबी ने आर्यन सहित अन्य आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. एनसीबी ने कोर्ट में कहा है कि आर्यन के खिलाफ कई सुबूत मिले हैं, जिनकी जांच जरूरी है. एनसीबी ने आगामी 11 अक्टूबर तक उनकी कस्टडी की मांग की है. एनसीबी ने कोर्ट में कहा है कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट में पैसों की लेनदेन का खुलासा भी हुआ है. चैट में सामने आया है कि उन्होंने बैंक ट्रांजैक्शन के लिए कैश की मांग की है. आर्यन खान के एनसीबी रिमांड में कहा गया है कि उनके फोन में तस्वीरों के रूप में चौंकाने वाली आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. इनकी सुनवाई मुंबई किला कोर्ट में हुई. इसे भी पढ़ें-पैंडोरा">https://lagatar.in/sachin-name-pandora-papers-many-big-politicians-included-released-report/">पैंडोरा

पेपर्स में सचिन का भी नाम! जारी रिपोर्ट में शामिल हैं कई बड़े राजनेता और सेलिब्रिटी

छापेमारी जारी है

एनसीबी ने कहा कि चैट्स में कई कोड नेम पाए गए हैं और उसका पता लगाने के लिए कस्टडी की जरूरत होगी. सबका सामना करना पड़ता है. एनसीबी ने कहा कि लिंक और नेक्सस को उजागर करने के लिए हिरासत की जरूरत है. ड्रग्स तस्करों के साथ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट की जा रही है. इस मामले में अभी भी छापेमारी चल रही है. एनसीबी ने 11 तारीख तक और हिरासत की मांग की है. बताया जा रहा है कि आर्यन के फोन से पिक्चर्स चैट के रूप में कई लिंक्स मिले हैं, जो इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करते हैं. आर्यन मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp