Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार जनता की आवाज झूठे मुकदमे के सहारे दबाना चाहती है. हेमंत सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुन्ध कर जनप्रतिनिधियों को उलझाना चाहती है. जो सरासर गलत है. दीपक प्रकाश ने कहा कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ गलत तरीके से केस दर्ज किया जाना दुर्भाग्यजनक है. इसे भी पढ़ें- अधिकारियों">https://lagatar.in/information-will-have-to-be-extracted-by-putting-finger-in-the-throat-of-the-officers-saryu/39223/">अधिकारियों
के गले में उंगली डालकर सूचना निकालनी होगीः सरयू दीपक प्रकाश ने कहा कि आज मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.अनामिका गौतम पर एक षडयंत्र के तहत देवघर में किए गए पुलिस केस को कोर्ट ने रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्य की जीत हुई. भारतीय जनता पार्टी को हमेशा से न्यायालय पर पूर्ण भरोसा रहा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन अपने लोगों से फर्जी मुकदमे करवा रहे हैं. इससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं. पार्टी कार्यकर्ता इसका मुहतोड़ जवाब देने को तैयार है. पार्टी कानून पर विश्वास रखती है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने गलत तरीके से केस किया उन सभी पर कार्रवाई हो. इसे भी देखें-
अनामिका गौतम केस में कोर्ट का फैसला सत्य की जीत है- दीपक प्रकाश

Leave a Comment