दिल्ली हाईकोर्ट ने डिजिटल मीडिया नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया
गंजी से गला दबाकर बच्चे को मारा
बताया जाता है कि 3 वर्षीय बच्चा घर से बाहर एक दुकान के पास खेल रहा था. तभी चाचा उसको घर ले जाने के बहाने साथ ले गया और गंजी से गला दबाकर बच्चे को मार दिया. परिजनों ने पुलिस को बच्चा गुम होने सूचना दी. उसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पांकी-डाल्टनगंज मुख्य सड़क जाम कर दिया. पुलिस जल्द ही मामले की जांच में जुट गई. देखें वीडियो-घर के पीछे से शव बरामद
बताया जाता है कि बच्चे का शव दीपक कुमार के घर के पीछे न्यू कन्या विद्यालय के पास से बरामद किया गया. वहां बच्चा मृत हालत में पड़ा था. शव पत्तों से ढका था. पुलिस ने जब आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो सारे मामले स्पष्ट हो गये. इसे भी पढ़ें- NMDC">https://lagatar.in/nmdc-vacancies-304-posts-application-processwill-begin-on-11-march/35833/">NMDCने 304 पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरु होगी आरोपी ने बताया कि जमीन विवाद में उसने अपने भतीजे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इसे भी पढ़ें- बैद्यनाथ">https://lagatar.in/special-worship-of-panchshul-done-in-baidyanath-temple-by-law-crowd-of-devotees/35862/">बैद्यनाथ
मंदिर में विधि विधान से हुई पंचशूल की विशेष पूजा, भक्तों की उमड़ी भीड़

Leave a Comment