Search

बड्स गार्डन स्कूल में 15 वर्ष से 18 वर्ष को कोवैक्सीन टीका

धनबाद : भारत सरकार के टीकाकरण अभियान के तहत बड्स गार्डेन स्कूल , दलुडीह राजगंज में 9 जनवरी को 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सिन का टीका लगाया गया. इस दौरान स्कूल के वर्ष 2005, 2006 और 2007 में जन्म लिये कुल180 बच्चों ने स्कूल में टीका लगवाया. टीकाकरण शीविर में एन वाई सी, धनबाद के नासिर  ,पर्यवेक्षक ,रोशनी , सुभाष महतो, व राजगंज पी एच सी की ए एन एम रेणु व उनके साथ आई टीम ने एडमिन ग्रूप की सहायता से काफी अनुशासित ढंग से टीकाकरण शिविर को सफल बनाया. स्कूल प्रबंधन ने पूर्व में ही स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी, बाघमारा से अनुमति मिलते ही व्हाट्सप ग्रूप व अन्य प्रचार माध्यमों से बच्चों व अभिभावकों को सूचना दे दी थी. बच्चों ने काफी उत्साहित होकर कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए टीका लगवाया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp